advertisement
तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में 6 फरवरी को आए एक के बाद एक कई जानलेवा भूकंप से काफी तबाही मची है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें बिल्डिंग के आगे का हिस्सा गिरता दिख रहा है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तुर्की और सीरिया में आए भूकंप की वजह से ये बिल्डिंग गिरी है.
सच क्या है?: वायरल वीडियो तुर्की या सीरिया का नहीं, बल्कि जापान के टामा शहर का है और अप्रैल 2016 का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने InVID टूल का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा. और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें कई फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया यही वीडियो मिला, जिसे 18 अप्रैल 2016 को अपलोड किया गया था.
वीडियो कैप्शन में वीडियो जापान का बताया गया है. इसलिए हमने गूगल पर जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर सर्च किया.
इससे हमें Huffington Post वेबसाइट के जापानी एडिशन पर 18 अप्रैल 2016 की एक रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक, 17 अप्रैल 2016 को जापान के टामा सिटी में Seiseki-Sakuragaoka नाम के एक स्टेशन के पास एक बिल्डिंग के आगे वाले हिस्से में लगे पैनल तेज हवाओं से गिर गए थे.
इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो जैसे विजुअल वाले ट्वीट्स का इस्तेमाल भी किया गया था.
इसके अलावा, इस घटना पर दूसरी कई वेबसाइट्स पर भी स्टोरी मिलीं.
जियोलोकेट करने पर हमें क्या पता चला?: हमने वायरल वीडियो के विजुअल्स के आधार पर गूगल मैप्स पर भी जाकर चेक किया. हमें हूबहू तो वही विजुअल नहीं मिला. लेकिन जिस बिल्डिंग के पैनल गिरते हुए नजर आ रहे हैं, उससे थोड़ी दूर दिख रही वही बिल्डिंग दिखीं जो वायरल वीडियो में भी दिख रही हैं.
तुर्की में आए भूकंप के बारे में: तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप गाजियांटप शहर के पास 17.9 किमी की गहराई में आया था. ये भूकंप स्थानीय समयानुसार 4 बजकर 17 मिनट पर आया था.
इसके बाद तुर्की में फिर से 7.5 तीव्रता का दूसरा भूकंप भी आया.
इस भूकंप की वजह से 4000 से ज्यादा लोगों की जान गई है.
निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो 7 साल पुराना है और जापान का है. इसका तुर्की-सीरिया भूकंप से कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)