advertisement
तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) के कुछ हिस्सों में 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है. ऐसे में एक इमारत के ढहने का 23 सेकेंड का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
दावा: इस्माइल रोजबयानी नाम के एक ट्विटर यूजर के शेयर किए गए इस वीडियो को स्टोरी लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. वीडियो को #Turkey और #earthquake हैशटैग के साथ शेयर किया गया है.
(ये वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.)
सच क्या है?: वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा में मियामी का है. जहां साल 2021 में एक 13 मंजिला इमारत शैंप्लेन टॉवर्स ढह गया था. इस घटना में 98 लोगों की जान चली गई थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
सर्च रिजल्ट में जाकर देखने पर, हमें NBC News की साउथ फ्लोरिडा की वेबसाइट पर एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में यही वायरल वीडियो इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट टाइटल के मुताबिक, वीडियो फ्लोरिडा के समुद्रतटीय शहर सर्फसाइड में एक बिल्डिंग के ढहने का है.
ये रिपोर्ट 24 जून 2021 को पब्लिश हुई थी.
क्या हुआ था फ्लोरिडा में?: रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 जून 2021 की सुबह एक 13 मंजिला इमारत हिलने लगी और ढह गई थी.
इमारत के गिरने से 98 लोग मारे गए थे. ऐसा माना जाता है कि इमारत के निचले हिस्से को ठीक से बनाने की वजह से ऐसा हुआ था.
अमेरिका के सरकारी निकाय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैंडर्ड्स एंड टेक्नॉलजी (NIST) ने इमारत ढहने की वजह का पता लगाने के लिए इनवेस्टिगेशन भी शुरू की थी.
तुर्की में आए भूकंप के बारे में: तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसमें करीब 195 लोगों के मारे जाने की खबर है.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप गाजियांटप शहर के पास 17.9 किमी की गहराई में आया था. ये भूकंप स्थानीय समयानुसार 4 बजकर 17 मिनट पर आया था.
गवर्नर एर्डिनक यिल्मा के मुताबिक, उस्मानिया प्रांत में 34 से ज्यादा इमारतें तबाह हुई हैं.
निष्कर्ष: वायरल वीडियो तुर्की में आए भूकंप का नहीं, बल्कि अमेरिका में 2021 में एक इमारत के ढहने का है.
अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)