Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ukraine : इस वायरल फोटो में यूक्रेन के वाइस प्रेसिडेंट की पत्नी नहीं हैं

Ukraine : इस वायरल फोटो में यूक्रेन के वाइस प्रेसिडेंट की पत्नी नहीं हैं

इस फोटो में दिख रही सैनिक यूक्रेन मिलिट्री से है, जिसकी फोटो एक साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>एक साल पुरानी इस फोटो में दिख रही महिला यूक्रेन आर्मी से है</p></div>
i

एक साल पुरानी इस फोटो में दिख रही महिला यूक्रेन आर्मी से है

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine) के बीच जंग छिड़ी है. रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर हमला किया था. ऐसे में सोशल मीडिया पर हाथ में बंदूक पकड़े सैनिक की वर्दी में एक महिला की फोटो शेयर कर दावा किा जा रहा है कि फोटो में दिख रही महिला यूक्रेन के वाइस प्रेसीडेंट की पत्नी हैं जो अपनी मातृभूमि के लिए लड़ रही हैं.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि फोटो में दिख रही महिला यूक्रेन के वाइस प्रेसीडेंट की पत्नी नहीं, बल्कि एक यूक्रेनी सैनिक हैं. इसके अलावा, ये फोटो हाल की नहीं बल्कि पुरानी है और एक ट्रेनिंग रिहर्सल के दौरान खींची गई थी.

दावा

फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, ''This is the wife of the Vice President of Ukraine. She is fighting for her Motherland. Massive Respect!'' (अनुवाद- ये हैं यूक्रेन के वाइस प्रेसीडेंट की पत्नी. वो अपनी मातृभूमि के लिए लड़ रही हैं. )

फोटो को #UkraineWar #StandWithUkraine हैशटैग के साथ शेयर किया गया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस फोटो को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, और यहां यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ये फोटो iStock by Getty Images पर मिली. इस फोटो को 24 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया था. फोटो के कैप्शन में लिखा था, ''Kyiv, Ukraine - August 22, 2021: Rehearsal of the military parade on occasion of 30 years Independence Day of Ukraine. Ukrainian smiling female soldier in military uniform on Khreshchatyk street''.

यानी कैप्शन के मुताबिक, ये फोटो यूक्रेन के इंडिपेंडेंस डे 30 साल पूरे होने के मौके पर मिलिट्री रिहर्सल की फोटो है, जिसे 22 अगस्त 2021 को खींचा गया था. साथ ही, फोटो में मुस्कुराती दिख रही महिला सैनिक का नाम क्रेश्चटाइक स्ट्रीट है.

ये फोटो 24 अगस्त 2021 को अपलोड की गई थी.

(फोटो: स्क्रीनशॉट/iStock)

इस फोटो के लिए, Volodymyr Zakharov नाम के फोटोग्राफर को क्रेडिट दिया गया था. हालांकि, इस फोटो के कैप्शन में ये कहीं नहीं बताया गया था कि ये यूक्रेन के वाइस प्रेसीडेंट की पत्नी हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

iStock पर हमें इस महिला सोल्जर की एक और फोटो मिली वो भी इसी कैप्शन के साथ. इसे 20 अगस्त को खींचा गया था.

ये फोटो 20 अगस्त को खींची गई थी

(फोटो: स्क्रीनशॉट/iStock)

इसके अलावा, ये फोटो हमें ShutteStock पर भी मिली. यहां पर भी फोटो से संबंधित वही जानकारी दी गई थी, जो ऊपर बताई जा चुकी है.

इसके बाद, हमने यूक्रेन के वाइस प्रेसीडेंट से जुड़ा कीवर्ड सर्च भी किया, ताकि ये पता लगा सकें कि क्या यूक्रेन में कोई ऐसा पद होता भी है या नहीं. हमें यक्रेन की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे किसी भी पद से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली.

हमें फर्स्ट डिप्यूटी प्राइम मिनिस्टर का एक पद मिला जिस पर Svyrydenko Yulia नाम की एक महिला ही कार्यभार संभाल रही हैं.

हमने फर्स्ट लेडी ऑफ यूक्रेन ओलेना जेलेंस्का से जुड़ी रिपोर्ट्स भी चेक कीं. लेकिन हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली कि उन्होंने यूक्रेन की आर्म्ड फोर्स जॉइन की है.

फर्स्ट लेडी ऑफ यूक्रेन ओलेना

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

मतलब साफ है, यूक्रेन की वाइस प्रेसीडेंट की पत्नी के नाम पर शेयर हो रही ये फोटो एक यूक्रेनी सोल्जर की है न कि यूक्रेन की वाइस प्रेसीडेंट की पत्नी की.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी Webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT