advertisement
सोशल मीडिया पर भीड़ से भरी ट्रेन का एक वीडियो वायरल है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज का है, जिसमें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET) देने जा रहे अभ्यर्थी दिख रहे हैं. ये टेस्ट वो पहला टेस्ट होता है जिसके जरिए राज्य सरकार की ग्रुप बी और सी पोस्ट को भरने के लिए कराया गया है.
ये परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. इस दौरान परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने केंद्र तक पहुंचने और वापस लौटने में परिवहन को लेकर समस्या की शिकायतें की हैं.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि यही वीडियो साल 2018 में एक अनवेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया था.
इसके अलावा, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने भी ट्वीट के जरिए स्पष्ट किया है कि वीडियो में जो कोच (40042) दिख रहा है, PET परीक्षा के दिन प्रयागराज से गुजरा ही नहीं.
दावा किया गया है कि ये वीडियो यूपी PET एग्जाम का है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, "दिल दहला देने वाली यह वीडियो Prayagraj का बताया जा रहा है|यह अभ्यार्थी PET का परीक्षा देने जा रहे हैं|अगर कोई हादसा हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन ??"
आर्टिकल लिखने समय तक वीडियो को 69,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है.
हमने वीडियो के एक फ्रेम पर गूगल लेंस का इस्तेमाल किया. इससे हमें एक वीडियो मिला, जिसका टाइटल था, ''ये नजारा केवल पटना में ही देखने को मिलेगा.''
ये वीडियो 27 फरवरी 2018 को 'नीरज आनंद' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. हमने पाया कि ये हूबहू वही वीडियो था, जो वायरल है.
हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से वीडियो की लोकेशन का पता नहीं कर सके, लेकिन ये स्पष्ट है कि हाल में यूपी में हुए UPPET से संबंधित नहीं है.
इसके अलावा, हमें नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा के एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया था. इस ट्वीट में स्पष्ट किया गया था कि वीडियो में दिखने वाले कोच नंबरों में से एक यानी 40002, परीक्षा के दिन प्रयागराज से नहीं गुजरा.
साफ है कि एक पुराना वीडियो यूपी में कराई गई PET परीक्षा से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)