Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वैक्सीन की जगह खाली इंजेक्शन लगाती नर्स,भारत का नहीं है वीडियो

वैक्सीन की जगह खाली इंजेक्शन लगाती नर्स,भारत का नहीं है वीडियो

मैक्सिको में युवक को बिना वैक्सीन के खाली इंजेक्शन लगाती हेल्थवर्कर का वीडियो भारत का  बताकर वायरल

सोनल गुप्ता
वेबकूफ
Published:
सोशल मीडिया पर वीडियो को भारत के अस्पताल का बताकर शेयर किया जा रहा है
i
सोशल मीडिया पर वीडियो को भारत के अस्पताल का बताकर शेयर किया जा रहा है
फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेल्थवर्कर एक युवक को खाली सिरिंज लगाती दिख रही है. वीडियो भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो भारत नहीं मेक्सिको का है. वीडियो ऐसे वक्त पर शेयर किया जा रहा है जब भारत वैक्सीन के 14 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर चुका है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने 26 अप्रैल को आंकड़े जारी कर बताया कि भारत में वैक्सीन के 14,19,11,223 डोज लगाए जा चुके हैं.

दावा

ट्विटर पर वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - Watch closely. The injection is withdrawn without administering the vaccine! So be alert big racket in hospital in India

हिंदी अनुवाद - ध्यान से देखिए, बिना वैक्सीन के ही इंजेक्शन लगाया जा रहा है. भारत के अस्पतालों में सावधान रहें.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

कई यूजर्स ने इस वीडियो को महाराष्ट्र का बताकर शेयर किया और मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को ट्वीट में टैग भी किया. ऐसे पोस्ट्स का अर्काइव यहां और यहां देखा जा सकता है.

द क्विंट की वॉट्सएप टिपलाइन पर भी ये वीडियो कई रीडर्स ने पड़ताल के लिए भेजा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें कोलंबिया के अखबार El Tiempo की रिपोर्ट हमें मिली.

रिपोर्ट से क्लू लेकर हमने गूगल पर मामले से जुड़े अलग-अलग कीवर्ड सर्च किए. हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिलीं जिनसे पुष्टि होती है कि वीडियो मैक्सिको का है.

मैक्सिको की इंडिपेंडेंट न्यूज वेबसाइट Aristegui Noticias के आर्टिकल से पता चलता है कि वीडियो ‘मैक्सिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सिक्योरिटी’ (IMSS) का है.

फोटो : स्क्रीनशॉट/वेबसाइट

हेल्थवर्कर ने खाली सिरिंज लगाई थी. मामला सामने आने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. IMSS ने भी इस मामले की जानकारी देता ट्वीट भी किया था. जिससे पता चलता है कि मामला 3 अप्रैल का है. युवक को बाद में वैक्सीन लगा दी गई थी.

IMSS के स्पष्टीकरण में बताया गया है कि वॉलेंटियर से गलती हुई थी. और मैक्सिको सिटी के हेल्थ सेक्रिट्रिएट को इसका खेद है.

मतलब साफ है कि मैक्सिको का वीडियो सोशल मीडिया पर भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT