advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ गाड़ियों को मलबे के नीचे दबा देखा जा सकता है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली (Delhi) के नजफगढ़ में मेट्रो (Metro) का एक निर्माणाधीन पिलर गिर गया है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. साथ ही, इस हादसे के लिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
सच क्या है?: वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं, यूपी के वाराणसी का है और 15 मई 2018 का है. तब एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से 18 लोगों की जान चली गई थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें साल 2018 की द क्विंट पर पब्लिश एक स्टोरी मिली, जिसमें वीडियो के स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किए गए थे.
स्टोरी के मुताबिक, 15 मई 2018 को वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर जाने से 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.
फिर से कीवर्ड सर्च करने पर हमें घटना से जुड़ी अन्य रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें यही जानकारी दी गई थी.
क्या दिल्ली में गिरा है कोई मेट्रो पिलर?:
हमने कीवर्ड सर्च कर ये जानने की भी कोशिश की कि क्या दिल्ली में मेट्रो पिलर गिरने से कोई घटना हुई है. तो हमें दिल्ली के हैदरपुर इलाके में एक निर्माणाधीन मेट्रो पिलर के गिरने से जुड़ी रिपोर्ट मिलीं.
India Today की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 17 फरवरी को एक कार पर पिलर गिरने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था.
ये वीडियो पहले भी गलत जानकारी फैलाने के लिए हो चुका है इस्तेमाल:
इस वायरल वीडियो को पहले भी गलत जानकारी फैलाने के लिए शेयर किया जा चुका है.
ये वीडियो 25 फरवरी 2021 में हैदराबाद और मुंबई के ठाणे में एक फ्लाईओवर के गिरने का बताकर शेयर किया गया था.
फरवरी 2022 में भी इसी वीडियो को शेयर कर ये दावा किया गया था कि इसके गिरने के पीछे जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई थी.
निष्कर्ष: साफ है कि वाराणसी का 2018 का वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो हाल का है और दिल्ली मेट्रो के एक पिलर के गिरने को दिखाता है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)