Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफगानिस्तान में तालिबान से बचने प्लेन के ऊपर नहीं चढ़ा ये शख्स, एडिटेड है वीडियो

अफगानिस्तान में तालिबान से बचने प्लेन के ऊपर नहीं चढ़ा ये शख्स, एडिटेड है वीडियो

वायरल वीडियो Afghanistan का नहीं है. अगस्त 2020 के इस वीडियो को एक वियतनाम के ग्राफिक डिजाइनर ने एडिट करके बनाया है.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>वायरल वीडियो Afghanistan का नहीं है.</p></div>
i

वायरल वीडियो Afghanistan का नहीं है.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

हवा में उड़ते प्लेन के टरबाइन पर लेटे एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये Afghanistan का शख्स प्लेन के पंखों पर तालिबान से बचने के लिए सवार है.

हालांकि, हमने पाया कि वीडियो को डिजिटली बनाया गया है. इसे एक वियतनामी ग्राफिक डिजाइनर 'Huy Xuân Mai' ने बनाया है. उन्होंने 2020 में महामारी की शुरुआत में इस तरह के वीडियो पोस्ट करने शुरू किए थे. इस वीडियो का अफगानिस्तान संकट से कोई संबंध नहीं है.

ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो चुका है और कई दिल दहला देने वाले विजुअल देखने को मिल रहे हैं. कुछ विजुअल ऐसे हैं जिनमें अफगानिस्तान से निकलने के लिए लोगों को प्लेन में चढ़ने के लिए संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है. एक वीडयो ऐसा भी सामने आया है जिसमें उड़ते प्लेन से लोगों को गिरते हुए भी देखा जा सकता है.

दावा

वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इस दावे से शेयर हो रहा है, "अफगानिस्तान के नागरिक तालिबान से डरे हुए हैं और मौत को गले लगा रहे हैं. वो हवाई जहाज के पंखों पर सवार हो रहे हैं.''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

आर्टिकल लिखते समय तक, 'Gulistan Live Feed' की ओर से पोस्ट किए गए इस वीडियो को 77,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

फेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे के और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उन पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. इससे हमें 19 अगस्त 2020 का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला. इस पोस्ट में इस वीडियो का इस्तेमाल किया गया था.

क्लिप के आखिर में 'Huy Xuân Mai' यूजरनेम दिखाई देता है.

यहां से क्लू लेकर, हमने यूजरनेम का इस्तेमाल कर गूगल पर एक और रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें फिलिपीन्स की लाइफस्टाइल वेबसाइट Spot की एक रिपोर्ट मिली.

इस आर्टिकल में वायरल क्लिप वाला एक फेसबुक वीडियो इस्तेमाल किया गया था. साथ ही, 'Huy Xuân Mai' की पहचान के ग्राफिक डिजाइनर के रूप में की गई थी. यहां से हम डिजाइनर के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर पहुंचे. ये वीडियो 17 अगस्त 2020 को अपलोड किया गया था.

हमें वियतनामी वेबसाइट Zing News का एक आर्टिकल मिला. जिसमें ग्राफिक डिजाइनर 'Huy Xuân Mai' की एडिटिंग स्किल के बारे में बात की गई थी. Mai ने बताया कि उन्होंने ये सब खुद से सीखा है. उन्होंने Zing को बताया कि जब वो 20 साल के आसपास की उम्र के थे, तभी उन्होंने फोटोशॉप का इस्तेमाल करना सीखना शुरू कर दिया था.

उन्होंने आगे बताया कि वो अपना मनोरंजन करने के लिए खुद को फिल्म के सीन में एडिट करके डालते थे. जब उनके वीडियो पर इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रिया दिखी, तो उन्हें लगा कि वो लोगों को हंसा सकते हैं.

'Huy Xuân Mai' के फेसबुक पेज और भी ऐसे वीडियो हैं जिनमें वो प्लेन के पंखों पर खाना बनाते और आराम करते हुए देखे जा सकते हैं.

डिजाइनर के वो वीडियो जिनमें वो प्लेन पर खाना बनाते और आराम करते दिख रहे हैं.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

मतलब साफ है कि वायरल वीडियो एडिटिंग स्किल का इस्तेमाल कर बनाया गया है. इसका अफगानिस्तान से कोई संंबंध नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT