ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़:CM के ऐलान से पहले ही किसानों की कर्जमाफी की तैयारी शुरू

किसानों के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ में कर्जमाफी की प्रक्रिया हुई शुरू.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के बाद प्रदेश के आला अधिकारियों ने किसानों की कर्जमाफी की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. दरअसल, कांग्रेस ने इस चुनाव के दौरान किसानों से कर्जमाफी का वादा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य शासन के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, सहकारिता विभाग के उप सचिव पीएस सर्पराज ने संचालक संस्थागत वित्त संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक को पत्र लिखकर किसानों की कर्जमाफी योजना के लागू करने के लिए जानकारी मांगी है.

10 दिन के भीतर कर्जमाफी का था वादा

पत्र में लिखा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है. इसके मुताबिक किसानों की कर्जमाफी के लिए योजना तैयार किया जाना है.

अधिकारियों से कहा गया है कि उनके अधीन काम करने वाले बैंकों द्वारा किसानों को बांटे गए कृषि कर्ज की जानकारी 30 नवंबर के हिसाब से उपलब्ध कराया जाए.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफ किए जाने का वादा किया था.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों से वादा किया था कि सरकार बनने के 10 दिनों भीतर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. कांग्रेस ने इसके साथ ही धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल करने का भी वादा किया है.

छत्तीसगढ़ में बनी कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटों पर और भारतीय जनता पार्टी ने 15 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को पांच सीटें तथा बहुजन समाज पार्टी को दो सीटों पर जीत हासिल हुई है. राज्य में 15 वर्षों के बाद कांग्रेस सत्ता में आ रही है.

(इनपुट भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×