Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्‍या कमलनाथ कभी राजीव गांधी के ड्राइवर थे?जानें वायरल मैसेज का सच

क्‍या कमलनाथ कभी राजीव गांधी के ड्राइवर थे?जानें वायरल मैसेज का सच

फेसबुक और ट्विटर पर लोग कमलनाथ को राजीव गांधी का ड्राइवर बताकर इस तस्वीर को तेजी से वायरल कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
इस तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ राजीव गांधी के ड्राइवर थे
i
इस तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ राजीव गांधी के ड्राइवर थे
(फोटो: क्विंट)

advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि कमलाथ राजीव गांधी के ड्राइवर थे.

वायरल तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, “राजीव जी का ड्राइवर कमलनाथ आज MP का मुख्यमंत्री बना है, आज 2 अरब का मालिक है, और कितने अच्छे दिन चाहिए भाइयों, भाइयों बड़ी मुशकिल से फ़ोटो मिला हैं.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर रहे हैं(फोट: ट्विटर)

फेसबुक और ट्विटर पर लोग कमलनाथ को राजीव गांधी का ड्राइवर बताकर इस तस्वीर को तेजी से वायरल कर रहे हैं.

बात सच या झूठ?

सोशल मीडिया पर कमलनाथ के राजीव गांधी के ड्राइवर होने का दावा झूठा है. राजीव गांधी के जन्मदिन के मौके पर कमलनाथ ने ओरिजनल तस्वीर को खुद अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था.

इस तस्वीर को आप आसानी से कमलनाथ के ट्विटर हैंडल पर देख सकते हैं. ये कोई बहुत मेहनत से खोजी गई तस्वीर नहीं है.

सीनियर जर्नलिस्ट नीलांजन मुखोपाध्याय ने क्विंट से बातचीत करते हुए कहा:

‘’हमने कभी नहीं  सुना कि कमलनाथ राजीव गांधी के कभी ड्राइवर भी रहे थे. कमलनाथ के संजय गांधी के साथ भी राजनीतिक संबंध काफी अच्छे थे. संजय गांधी की मौत के बाद उन्होंने अपना राजनीतिक करियर राजीव गांधी के साथ आगे बढ़ाया.
कमलनाथ के संजय गांधी के साथ भी अच्छे संबंध थे. इस पर ‘द सि‍टिजन’ ने एक रिपोर्ट पब्लिश की थी(फोटो: स्क्रीन शॉट, द सि‍टिजन)

इमरजेंसी के दौर में एक बहुत मशहूर नारा था, “इंदिरा के दो हाथ, संजय गांधी और कमलनाथ” द सि‍टिजन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, संजय गांधी और कमलनाथ स्कूल के समय से ही अच्छे दोस्त थे.

जहां तक बात कमलनाथ के पास 200 करोड़ की संपत्त‍ि होने की है, तो हो सकता है यह सच हो. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट के मुताबिक, 2014 में कमलनाथ के पास 206 करोड़ की संपत्त‍ि थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Dec 2018,05:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT