advertisement
विराट कोहली (Virat Kohli)-अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनकी बेटी वामिका की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में तीनों को खाने की एक टेबल पर बैठे देखा जा सकता है. इस फोटो के साथ ब्रिटिश शेफ गॉर्डन रामसे के रेस्टोरेंट की रसीद का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जा रहा है.
क्या है दावा?: रसीद की फोटो दिखाने वाले स्क्रीनशॉट में जो कैप्शन दिख रहा है उसमें कोहली को रेस्टोरेंट में आने के लिए धन्यवाद दिया गया है.
इस रसीद में खाने की जो चीजें लिखी हैं उनमें से एक आइटम का नाम बीफ वेलिंगटन है. यूजर्स दावे में लिख रहे हैं कि हिंदू धर्म का होने के बावजूद कोहली ने बीफ खाया.
सच क्या है?: बिल का स्क्रीनशॉट मनगढ़ंत है. वायरल दावा सच नहीं है.
ये बिल साल 2020 में गॉर्डन रामसे के अटलांटिक सिटी रेस्टोरेंट में खाने वाले एक कपल का है. जिन्होंने गलती से महंगे खाने का ऑर्डर दे दिया था.
इसके अलावा, विराट-अनुष्का और उनकी बेटी की जो तस्वीर साथ में वायरल हो रही है वो दुबई की है और 2021 की है. तब कोहली आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के लिए वहां पहुंचे थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: बिल को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इसमें लोकेशन 'Florida USA' लिखी दिख रही है.
हमने फ्लोरिडा में 'Gordon Ramsay Steak' के बारे में सर्च किया, लेकिन हमें ऐसे किसी भी रेस्टोरेंट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली.
गॉर्डन रामसे की ऑफिशियल वेबसाइट में लिस्ट के मुताबिक, इनके रेस्टोरेंट अटलांटिक सिटी, लास वेगस, कैंसस सिटी, लेक चार्ल्स, सदर्न इंडियाना और बाल्टीमोर में हैं.
इसके अलावा, बिल की फोटो पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 'Belt_Around_Ur_Neck' नाम के एक यूजर का पोस्ट किया गया Reddit थ्रेड मिला. इसमें उसने Cheezburger नाम की वेबसाइट पर मिले उस बिल के बारे में बात की थी, जो अटलांटिक सिटी के रामसे रेस्टोरेंट का था.
यूजर ने लिखा था कि उसने ''गलती से 420 डॉलर का स्टेक ऑर्डर कर दिया था.''
The Mirror की एक रिपोर्ट में भी इस बिल की तस्वीर इस्तेमाल की गई थी, जो वायरल पोस्ट से मेल खाती है.
स्क्रीनशॉट: इसके अलावा, हमने बिल के स्क्रीनशॉट में कुछ कमियां भी दिखीं. कैप्शन में विराट कोहली को टैग तो किया गया था, लेकिन ये टैग इंस्टाग्राम फॉर्मैट में नहीं था.
हमें 'Pedrogonzalez' नाम की कोई प्रोफाइल भी नहीं मिली, जिसने दावे के मुताबिक इस कोलाज को पोस्ट किया था.
हमें X पर कुछ पोस्ट भी मिलीं, जिसमें बिल की यही तस्वीर पोस्ट की गई थी और रेस्टोरेंट में आने के लिए क्रिकेटर रोहित शर्मा को टैग किया गया था.
ये स्क्रीनशॉट भी मनगढ़ंत था और इसके फॉर्मैट में गलती थी.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटो: हमने फोटो पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें 20 अक्टूबर 2021 को विराट कोहली के ऑफिशियल X अकाउंट से पोस्ट की गई यही फोटो मिली.
Times of India की 20 अक्टूबर 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली अपने परिवार के साथ दुबई में नाश्ता करते हुए स्पॉट किए गए थे. कोहली आईसीसी टी20 वर्ल्डकप के लिए वहां गए थे.
निष्कर्ष: साफ है कि गॉर्डन रामसे रेस्टोरेंट में खाने के बिल की ऐसी फोटो विराट कोहली से जोड़कर शेयर की जा रही है जिसका उनसे कोई संबंध ही नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)