Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WebQoof: इमरान की पूर्व पत्नी रेहम ने टीवी शो में ‘किस’ किया था?

WebQoof: इमरान की पूर्व पत्नी रेहम ने टीवी शो में ‘किस’ किया था?

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रेहम खान ने एक अमेरिकी टीवी शो के दौरान एक शख्स को किस कर लिया.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
ये वीडियो साल 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है.
i
ये वीडियो साल 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है.
(फोटो : altered by The Quint)

advertisement

इन दिनों इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान का वीडियो बहुत शेयर किया जा रहा है. इसमें वो टीवी होस्ट को किस कर रही हैं. पाकिस्तान में 25 जुलाई को वोटिंग हैं.

अब रेहम खान को बदनाम क्यों किया जा रहा है? उन्होंने अपनी किताब में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रेहम खान का एक साल पुराना वीडियो और इससे जुड़ा आर्टिकल सोशल मीडिया में खूब सर्कुलेट हो रहा है. इनमें दावा किया जा रहा है पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पूर्व पत्नी ने एक टीवी शो को होस्ट करने के दौरान एक अमेरिकी शख्स को किस कर दिया. हालांकि, ये आर्टिकल और ये वीडियो दोनों ही फर्जी हैं.

'रेहम खान किसिंग स्कैंडल वीडियो' नाम के इस आर्टिकल में कहा गया है कि दुनिया भर में कई टीवी शो की एंकरिंग करने वाली रेहम खान ने एक अमेरिकी टीवी शो के दौरान एक शख्स को किस कर लिया. आर्टिकल में ये भी दावा किया गया है कि रेहम खान के इस बर्ताव के लिए उनकी गंभीर आलोचना की गई थी. ये वीडियो साल 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है.

जान लीजिए सच्चाई

एएफपी की ओर से किए गए 'फैक्ट चेक' जांच से पता चलता है कि ये वीडियो दरअसल फॉक्स न्यूज टीवी शो का एक अंश है, जो 31 दिसंबर 2014 को प्रसारित हुआ था. इस शो की एंकर किम्बर्ली गिलफोयल को शो के दौरान अपने साथी एंकर बॉब बेकल को चूमने का चैलेंज मिला था.

रेहम ने 2015 में इमरान खान से शादी की थी और दस महीने बाद उन्हें तलाक दे दिया था. इसी महीने रेहम की लिखी एक किताब छपी है, जिसमें उन्होंने अपने पूर्व पति के खिलाफ कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं.

पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाला है. चुनाव में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और शाहबाज शरीफ के पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें - Webqoof: राहुल के ऑफिस में औरंगजेब की तस्वीर की सच्चाई क्या है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT