ADVERTISEMENTREMOVE AD

Webqoof: राहुल के ऑफिस में औरंगजेब की तस्वीर की सच्चाई क्या है?

हजारों बार शेयर हो चुकी है ये फोटो

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक तस्वीर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर एक कैप्शन लिखा हुआ है, “इन देशभक्तों ने यह कौन से देश भक्त की तस्वीर लगा रखी है” जिसे एक फेसबुक पेज के जरिए फैलाया गया है जिसका नाम है हिंदुत्व को बचाना है भगवा लाना है Mission 2024 Successfull.

इस स्टोरी के पब्लिश होने तक ये तस्वीर सिर्फ इस फेसबुक पेज से 12,700 से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी है. लेकिन इसकी सच्चाई क्या है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फोटो को We Support Namo नरेंद्र मोदी नाम के फेसबुक पेज से भी शेयर किया गया है. जिसमें पीछे लगी औरंगजेब की तस्वीर को हरे निशान से सर्किल बनाकर हाईलाइट किया गया है और उसपर लिखा है ‘देशभक्त’

तस्वीर की सच्चाई क्या है?

ऑल्ट न्यूज से इस तस्वीर की सच्चाई पता लगाने के लिए गूगल की मदद से इसका सोर्स पता किया. ये तस्वीर उस वक्त की है जब राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र भर रहे थे.

इस फोटोशॉप तस्वीर के पीछे असली तस्वीर थी इंडियन एक्सप्रेस की 4 दिसंबर 2017 की न्यूज रिपोर्ट जिसकी हेडलाइन थी “Congress hails Rahul Gandhi’s elevation as beginning ‘new era’: Who said what” . इस रिपोर्ट में राहुल गांधी की इस वायरल तस्वीर को पहली बार पब्लिश किया गया था. लेकिन सिर्फ एक फर्क के साथ, इसमें राहुल गांधी के पीछे दीवार पर जो तस्वीर लगी थी वो औरंगजेब की नहीं, बल्कि महात्मा गांधी की थी.

साफ है इस फोटो को फोटोशॉप कर0के कुछ फेसबुक पेजों पर पोस्ट किया गया जिसका मकसद निजी कारणों से झूठ फैलाना था.

सोशल मीडिया में झूठी जानकारी के इस दौर में जरूरी है कि आप ऐसी खबरों पर भरोसा ना करें और किसी भी तस्वीर का सोर्स जरूर पता करें, इसके लिए आप गूगल रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकी आप खुद भी वेबकूफ न बनें और दूसरों को भी वेबकूफ बनने से बचाएं.

(इनपुट: Alt News)

ये भी पढ़ें-

WebQoof: क्या FIFA वर्ल्डकप में वाकई बजा था ‘सारे जहां से अच्छा’?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×