advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा है कि अशोक गहलोत ने कहा है, “यूपीए का अंत निश्चित है. एनडीए सरकार आ जाए तो आश्चर्य मत करना.”
इस वीडियो को सोशल तमाशा नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो पोस्ट करने के महज एक घंटे बाद ही इस पेज पर 42 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया था. इसके अलावा मोदी सेना और फिर एक बार मोदी सरकार जैसे फेसबुक पेज पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है.
बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “अशोक गहलोत कभी कभी ही सच बोलते हैं.”
सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में यूजर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
यह सच है कि मीडिया से बात करने के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि यूपीए निश्चित रूप से अंत की तरफ जा रही है और एनडीए सरकार सत्ता में आ जाएगी. लेकिल ओरिजलन वीडियो देखने पर पता चला कि जुबान फिसलने की वजह से उनके मुंह से यूपीए की जगह एनडीए शब्द निकल गया. उन्होंने फौरन ही शब्द को सही करते हुए कहा कि एनडीए सरकार का अंत निश्चित है.
इस वीडियो में अशोक गहलोत के साथ राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी है.
इस वीडियो को एडिट करके गलत तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. ओरिजनल वीडियो में यूपीए के अंत जैसी कोई बात नहीं की गई है. महज जुबान फिसलने की वजह से एनडीेए की जगह यूपीए निकल गया और उतने ही हिस्से को लोग एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
इस तरह हमारी पड़ताल में अशोक गहलोत के यूपीए के अंत और एनडीए के सत्ता में आने का दावा करता वीडियो गलत निकला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)