Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या RBI ₹2000 के नोट वापस लेगा, ₹1000 का नोट आएगा? खबर फर्जी है

क्या RBI ₹2000 के नोट वापस लेगा, ₹1000 का नोट आएगा? खबर फर्जी है

मैसेज में दावा किया गया है कि 10 अक्टूबर से पहले सभी नोट बदलने होंगे

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुआ कि RBI 2000 रुपये के नोट वापस ले रहा है
i
सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुआ कि RBI 2000 रुपये के नोट वापस ले रहा है
(फोटो: AP/Altered by Quint Hindi)

advertisement

दावा

पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी शेयर किया जा रहा है. इसके मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 2000 रुपये के सभी नोट वापस ले रहा है. इतना ही नहीं, 10 दिन में सिर्फ 50 हजार रुपये तक के नोट बदले जा सकते हैं.

वायरल मैसेज कुछ यूं है, “रिजर्व बैंक 2000/- रुपये के सारे नोट वापस ले रहा है. आप 10 दिन में सिर्फ 50,000/- रुपये तक बदल सकते हैं. इसलिए, तुंरत अपने 2000 रुपये के नोट बदलना शुरू कर दें.10 अक्टूबर 2019 के बाद आप 2000 रुपये के नोट नहीं बदल पाएंगे.”

कई फेसबुक अकाउंट में ये वायरल मैसेज पोस्ट किया गया(फोटोः Facebook)
ट्विटर पर भी ये मैसेज काफी वायरल हुआ(फोटोः Twitter)

तो सच क्या है?

द क्विंट ये स्पष्ट करता है कि ये सिर्फ एक फर्जी मैसेज है और आरबीआई की नोट बदलने की योजना नहीं है.

इस मैसेज की सच्चाई जानने के लिए द क्विंट ने आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट का रुख किया, लेकिन वहां ऐसी किसी घोषणा से जुड़ा कोई भी नोटिफिकेशन नहीं था.

इतना ही नहीं, क्विंट से बात करते हुए आरबीआई के एक अधिकारी ने भी इसे फर्जी बताया.

“हमारी तरफ से इस तरह का कोई नोटिफिकेशन नहीं है. आरबीआई से जुड़ी सभी सूचनाएं हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहती हैं. कृपया ऐसी अफवाहों पर यकीन न करें.”
योगेश दयाल, सीजीएम, सूचना विभाग (आरबीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RBI से जुड़ी अफवाहें फैलती रहती हैं

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब आरबीआई से जुड़ी कोई झूठी या फर्जी जानकारी इस तरह से फैलाई गई हो.

द क्विंट ने पिछले कुछ दिनों में ही ऐसी दो और फर्जी अफवाहों का खुलासा किया था. पीएमसी बैंक विवाद के दौरान 26 सितंबर को भी एक मैसेज वायरल हो गया था, जिसमें दावा किया गया था कि आरबीआई 9 बैंकों को बंद कर रहा है. हालांकि मैसेज झूठा साबित हुआ.

5 सितंबर को भी द क्विंट के पास एक सवाल आया था, जिसमें पूछा गया था कि क्या आरबीआई ने 2 रुपये, 3 रुपये और 500 रुपये के नोट के साथ ही 100 रुपये, 125 रुपये और 1000 रुपये के नोट जारी किए हैं? ये भी गलत साबित हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Oct 2019,01:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT