Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार का बताकर फिल्म का सीन हो रहा वायरल

बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार का बताकर फिल्म का सीन हो रहा वायरल

ये फोटो भोजपुरी फिल्म ‘’औरत खिलौना नहीं’’ के सीन का है

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का बताकर वायरल है ये फोटो
i
बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का बताकर वायरल है ये फोटो
फोटो : Altered by Quint 

advertisement

पश्चिम बंगाल चुनाव के बीच 2014 में आई भोजपुरी फिल्म के एक सीन का फोटो बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का बताकर शेयर किया जा रहा है.

दावा

वायरल फोटो में एक शख्स महिला के साथ बदसलूकी करता दिख रहा है फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - .“In Bengal, the houses of Hindus are burnt, temples are being demolished. Nevertheless the UN shanti duniya silent world only speaks for the Rohingyos. Gaddar will now fight for our brothers #StandWithBengalHindus

हिंदी अनुवाद - बंगाल में हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं, मंदिर तोड़े जा रहे हैं, लेकिन यूएन की शांत दुनिया सिर्फ रोहिंग्याओं के लिए बोलेगी.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स ; स्क्रीनशॉट/ट्विटर

फोटो इसी दावे के साथ ट्विटर पर बड़े पैमाने पर शेयर हो रही है. पोस्ट्स का अर्काइव यहां और यहां देखा जा सकता है.  यही फोटो 2018 में भी वायरल हुई थी. दावा किया गया था कि बीएसपी नेता अकबरउद्दीन अंसारी ने दलित महिला का उत्पीड़न किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 2014 का एक ब्लॉग पोस्ट मिला. जिसमें यही फोटो है.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/Bhojpuri Cinema News Blog/
ब्लॉग पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये फोटो 2014 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘औरत खिलौना नहीं’ के एक सीन की है.

हमें यूट्यूब पर पूरी फिल्म का अपलोड किया गया वीडियो मिला. 2 घंटे 11 मिनट का वीडियो गुजरने के बाद वही सीन आता है, जिसकी फोटो वायरल हो रही है.

भोजपुरी स्टार, बीजेपी नेता मनोज तिवारी और मोनालिसा बिस्वास भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/यूट्यूब

मतलब साफ है कि भोजपुरी फिल्म के एक सीन का फोटो सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT