advertisement
सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला कोविड 19 महामारी से निपटने को लेकर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कामकाज की आलोचना करती हुई दिख रही हैं. महिला की पहचान को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये बीजेपी की वरिष्ठ नेता और सांसद मेनका गांधी हैं.
हालांकि, हमने पाया कि वीडियो में दिख रही महिला कांग्रेस की डॉली शर्मा हैं, जिन्होंने अप्रैल में अपने फेसबुक अकाउंट पर वायरल वीडियो का वड़ा वर्जन पोस्ट किया था.
वीडियो को इस दावे केे साथ शेयर किया जा रहा है, “सुनिये भाजपा की सांसद आदरणीय श्रीमती मेनका गांधी जी की ह्रदय की आवाज को न की मन की बात को”
हमने वायरल वीडियो वाले एक पोस्ट पर किए गए कमेंट्स देखे. हमें एक कमेंट मिला, जिसमें यूजर ने लिखा था कि वीडियो में दिख रही महिला इंडियन नेशनल कांग्रेस की डॉली शर्मा हैं.
यहां से मिली जानकारी के बाद हमने डॉली शर्मा का फेसबुक अकाउंट देखा. हमें डॉली शर्मा के फेसबुक अकाउंट पर 20 अप्रैल को अपलोड किया गया एक लाइव वीडियो मिला. ये वीडियो करीब 23 मिनट का है जिसके 14 मिनट और 15 सेकेंड के बाद से वायरल वीडियो की फुटेज देखी जा सकती है.
वीडियो में वो कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने को लेकर सरकार की आलोचना कर रही हैं.
डॉली शर्मा कांग्रेस पार्टी की सदस्य हैं. वो 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद से उम्मीदवार थीं, जिसकी जानकारी MyNeta वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
मतलब साफ है कि वायरल वीडियो में केंद्र सरकार पर कटाक्ष करती दिख रही महिला मेनका गांधी नहीं, बल्कि डॉली शर्मा हैं. वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)