Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत एक दिन में 86 लाख लोगों को वैक्सीन देने वाला इकलौता देश नहीं

भारत एक दिन में 86 लाख लोगों को वैक्सीन देने वाला इकलौता देश नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का दावा क्विंट की पड़ताल में गलत निकला.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भारत 1 दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला देश नहीं</p></div>
i

भारत 1 दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला देश नहीं

(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन और कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने मंगलवार, 22 जून को भारत में ‘एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन’ का जश्न मनाया. उन्होंने लिखा कि 21 जून का भारत का वैक्सीनेशन ‘दुनियाभर में अब तक का सबसे ज्यादा एक दिवसीय कवरेज था’, यानी ‘दुनियाभर में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन भारत में लगाई गईं.’

हालांकि, ये दावा गलत है. चीनी सरकार की ओर से जारी आंकड़ों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में कई बार ऐसा हुआ है जब एक ही दिन में करीब 2 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी गई है.

दावा

वैक्सीनेशन में 'रिकॉर्ड तोड़ने वाले नंबर' से जुड़े पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा, ''21 जून को 86.16 लाख कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी गईं! दुनियाभर में अब तक का सबसे ज्यादा एक दिन का कवरेज!''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इसे सेलिब्रेट करने के लिए, वो नंबर ट्वीट किया जितनों को वैक्सीन दी गई और इसे दुनिया में अब तक का सबसे ज्यादा एक दिन का वैक्सीनेशन बताया. ऐसा ही PIB के केरल हैंडल ने भी किया.

रोहन दुआ और राजशेखर जैसे जर्नलिस्ट ने भी ये दावा किया. इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने ‘Our World In Data’ में जाकर इन नंबर्स को देखा. ‘Our World In Data’ डेटाबेस से संबंधित ऑनलाइन पब्लिकेशन है. यहां पर हमने दुनियाभर के अलग-अलग देशों में एक ही दिन में लगाई गई वैक्सीन की संख्या देखी. हमने पाया कि 12 मई 2021 से चीन लगातार एक दिन में करीब एक करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन कर रहा है.

ये संख्या कई बार अलग-अलग दिनों में दो करोड़ या उससे ज्यादा भी हो गई है. उदाहरण के लिए, 26 मई को वैक्सीनेशन बढ़कर 20.1 मिलियन यानी करीब 2 करोड़ हो गया था.

हमें Nature और The Wall Street Journal की मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इनमें चीन के वैक्सीनेशन अभियान के बारे में बताया गया है. साथ ही, ये भी बताया गया है चीन कैसे एक दिन में करीब दो करोड़ लोगों को वैक्सीन दे रहा है.

हमें South China Morning Post पर 20 जून को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. जिसमें बताया गया है कि चीन ने वीकेंड में अपनी अरबवीं डोज (100 करोड़वीं) दी थी और वो कई अलग-अलग दिनों में करीब 2 करोड़ वैक्सीन की डोज देकर अपने वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर रहा है.

मतलब साफ है कि ये दावा गलत है कि भारत एक दिन में 86 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज देने वाला पहला देश बना.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jun 2021,02:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT