Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'देश के संस्थानों पर पहला हक मुसलमानों का' ये कहते CM योगी का वीडियो एडिटेड है

'देश के संस्थानों पर पहला हक मुसलमानों का' ये कहते CM योगी का वीडियो एडिटेड है

पूरे वीडियो में योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रहे थे.

खुशी महरोत्रा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>'देश के संस्थानों पर पहला हक मुसलमानों का' कहते CM योगी का वीडियो एडिटेड है</p></div>
i

'देश के संस्थानों पर पहला हक मुसलमानों का' कहते CM योगी का वीडियो एडिटेड है

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditayanath) का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि भारत के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिम समुदाय के लोगों का है.

वीडियो में क्या कह रहे हैं योगी ?: "भारत के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. आप देश को अल्पसंख्यकों और बहुसंख्यकों के बीच बांटना चाहते हैं. भारत के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है."

दावा: शेयर करने वालों ने लिखा कि यूपी की जनता ने सीएम आदित्यनाथ के सुर बदल दिए.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)

इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक इस पोस्ट को 14.2K बार देखा जा चुका है.

(इसी तरह के दावों के न अन्य अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

यह दावा ऐसे समय में किया गया है, जब समाजवादी पार्टी (SP) लोकसभा चुनाव में यूपी में सबसे ज्यादा वोटों के साथ उभरी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 33 सीटें मिलीं, जबकि एसपी-कांग्रेस गठबंधन ने मिलकर 43 सीटें जीतीं हैं.

क्या यह वीडियो सही है?: नहीं, वीडियो में कांट-छांट की गई है.

पूरे वीडियो में योगी आदित्यनाथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा कथित तौर पर की गई टिप्पणी के लिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रहे थे.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: इस क्लिप में हमने न्यूज वेबसाइट राजस्थान पत्रिका का लोगो देखा और इसके बाद अंग्रेजी में "rajasthan patrika yogi adityanath muslims have right to resources." जैसे कीवर्ड्स ढूंढे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • हमें YouTube पर राजस्थान पत्रिका का एक वीडियो मिला, जिसे 23 अप्रैल को अपलोड किया गया था.

  • इसे इस कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था, "Lok Sabha Election 2024: CM Yogi का Congress पर निशाना,'आप देश को बांटना चाहते हैं'. CM Yogi I BJP"

  • कैप्शन से यह साफ हो गया कि आदित्यनाथ की टिप्पणी कांग्रेस के लिए थी.

  • इसी कीवर्ड सर्च से हमें यूपी सीएम की न्यूज एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) को दी गई एक लंबी बाइट भी मिली, जिसे 23 अप्रैल को अपलोड किया गया था.

  • वीडियो के करीब 4:06 मिनट पर आदित्यनाथ कहते हैं, "जब डॉ. मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे तो किसके इशारे पर उन्होंने कहा था कि हमारे देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. आप देश को मुसलमानों और गैर-मुसलमानों के नाम पर अल्पसंख्यकों और बहुसंख्यकों के नाम पर बांटना चाहते हैं ?."

उन्होंने आगे कहा कि, "यह देश ने 1947 में एक विभाजन की त्रासदी को देखा है."

वायरल वीडियो में उस हिस्से को काट दिया गया है, जिसमें आदित्यनाथ ने डॉ. मनमोहन सिंह का नाम लिया था.

आदित्यनाथ के सिवा यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली में भी की थी. यह एक भ्रामक बयान था और टीम वेबकूफ ने इसका फैक्ट-चेक किया था. आप हमारी वह रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.

निष्कर्ष: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक क्लिप्ड वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT