advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe cricket team) की जर्सी पहने लोग 'जय श्रीम राम' के नारे पर डांस करते दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने ICC T20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट में पाकिस्तान से जीतने पर जय श्री राम के गाने पर डांस किया.
क्या ये सच है ? : नहीं, ये वीडियो एडिटेड है. वायरल वीडियो का ओरिजनल वर्जन देखने पर हमें पता चला कि जिम्बाब्वे टीम से जुड़े लोग किसी अन्य धुन पर डांस कर रहे हैं, जो कि संभवत: जिम्बाब्वे की कोई स्थानीय भाषा में है. ओरिजनल वीडियो में कहीं भी वह 'जय श्री राम' गाना सुनाई नहीं दे रहा, जो कि वायरल वीडियो में है.
हमने ये कैसे पता लगाया ? : दावे से जुड़े कीवर्ड्स सर्च कर हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को खोजना शुरू किया. हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला, जो जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया था.
सोशल मीडिया पर वीडियो का जो हिस्सा वायरल हो रहा है, वो इस वीडियो में 40 सेकंड पर आता है.
वी़डियो के ओरिजनल ऑडियो में क्या है ? : यहां टीम के एक सदस्य को गाना गाते हुए सुना जा सकता है, 27 अक्टूबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के जश्न के बीच.
ये गाना वो 'जय श्री राम' नहीं, जो वायरल वीडियो में बज रहा है.
पड़ताल का निष्कर्श : पाकिस्तान के साथ हुए मैच में जीत का जश्न मनाती दिख रही जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के वीडियो में एडिटिंग के जरिए 'जय श्री राम' गाना जोड़ा गया. असली वीडियो में जो गाना बज रहा है उसमें टीम से जुड़े लोग जिस गाने पर डांस कर रहे हैं वो जिम्बाब्वे की तीसरी भाषा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)