Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Winter Update: उत्तर भारत में शीतलहर की चेतावनी, IMD ने जारी किया 'रेड अलर्ट'

Winter Update: उत्तर भारत में शीतलहर की चेतावनी, IMD ने जारी किया 'रेड अलर्ट'

Weather Update: उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक कोहरा और ठंड जारी रहने की संभावना- IMD

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>उत्तर भारत में  शीतलहर की चेतावनी </p></div>
i

उत्तर भारत में शीतलहर की चेतावनी

फाइल फोटो: पीटीआई

advertisement

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. मौजूदा मौसम के मिजाज में कोई राहत नहीं मिलते देख, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार, 21 जनवरी को रेड अलर्ट जारी किया. अगले 4-5 दिनों तक उत्तर भारत में घने कोहरे और अधिक ठंड की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच है.

यही हाल राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस है.

आईएमडी ने कहा, ''हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में यह सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे है और उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में सामान्य के करीब है. आज यानी 21 जनवरी को सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस हरियाणा के हिसार में दर्ज किया गया.''
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अगले 3-4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी ने कहा, ''उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 140-160 समुद्री मील की क्रम की जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं. इससे ठंडी हवाएं कम हो रही हैं और उत्तर भारत में शीत लहर/ठंडे दिन की स्थिति बढ़ रही है. अगले 3-4 दिनों के दौरान जेट स्ट्रीम की इसी तरह की तीव्रता जारी रहने की संभावना है.''

इसमें कहा गया है कि 26 जनवरी की सुबह तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात/सुबह कुछ घंटों के लिए घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है.

''22 जनवरी की रात से 25 जनवरी की सुबह तक दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 24 जनवरी की सुबह तक राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रात/सुबह कुछ घंटों के लिए घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है.''
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी

आईएमडी ने आगे कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान देश के उत्तरी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है.

आईएमडी ने कहा, ''रविवार और 25 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में, 23 जनवरी तक उत्तरी राजस्थान में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है.''

आईएमडी ने कहा, ''रविवार और 22 जनवरी को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति होने की संभावना है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT