ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर भारत में 15 जनवरी तक भीषण शीतलहर की चेतावनी, IMD ने बताया कब मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश और बिहार में कबतक भीषण ठंड पड़ने की संभावना?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में 15 जनवरी तक भीषण शीत लहर की चेतावनी जारी करते हुए शन‍िवार, 13 जनवरी को कहा कि नारनौल (हरियाणा), आयानगर (दिल्ली) और कानपुर (पूर्वी उत्तर प्रदेश) में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के कुछ हिस्सों में 15 जनवरी तक शीत लहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है और 16 जनवरी को अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी.

अपने दैनिक बुलेटिन में, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने यह भी भविष्यवाणी की है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति, जबकि उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इसके बाद इसमे कमी आएगी.

आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है और उसके बाद इसमें सुधार होगा.

इसमें कहा गया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और राजस्थान के कुछ हिस्सों और बिहार के अलग-अलग इलाकों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच है जबकि दक्षिणी राजस्थान के कई हिस्सों में 8 -10 डिग्री सेल्सियस के बीच है.

आईएमडी ने कहा, "पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को छोड़कर उत्तर और आसपास के मध्य भारत के कई हिस्सों में यह सामान्य से 1से 2 डिग्री सेल्सियस तक कम है."

16 जनवरी तक घने कोहरे की संभावना

आईएमडी ने यह भी भविष्यवाणी की है कि 16 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में रात और सुबह कुछ घंटों के लिए घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और 17 जनवरी को अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

आईएमडी ने कहा, "उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 15 जनवरी तक रात या सुबह में कुछ घंटों के लिए घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और 16-17 जनवरी को अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है."

इसमें यह भी कहा गया है कि शनिवार और रविवार के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में सुबह कुछ घंटों के लिए घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने और 15 जनवरी को अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण ठंड- IMD

आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण ठंड जारी रहने की संभावना है.

आईएमडी ने आगे कहा, “शनिवार और रविवार को बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भीषण ठंड पड़ने की संभावना है.”

आईएमडी बुलेटिन ने यह भी भविष्यवाणी की है कि शनिवार और रविवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में और रविवार को पश्चिमी राजस्थान में पाला पड़नेे की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×