Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Brain Tumor Day: तेज सिर दर्द, याददाश्त में कमी...ब्रेन ट्यूमर के लक्षण और इलाज?

Brain Tumor Day: तेज सिर दर्द, याददाश्त में कमी...ब्रेन ट्यूमर के लक्षण और इलाज?

World Brain Tumor Day 2023: इस साल की थीम "Protect yourself-keep away from stress" है.

डॉ. अनूप कुमार सिंह
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>World Brain Tumor Day 2023:&nbsp;</strong>ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या हैं?</p></div>
i

World Brain Tumor Day 2023: ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या हैं?

(फोटो:iStock)

advertisement

World Brain Tumor Day 2023: हर साल 8 जून के दिन विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है. साल 2000 में जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन ने ब्रेन ट्यूमर मरीजों के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद से पूरे विश्व में 8 जून के दिन ब्रेन ट्यूमर दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों में ब्रेन ट्यूमर के प्रति जागरूकता पैदा करना और इसके शिकार लोगों को समर्थन देना है.

ब्रेन ट्यूमर के प्रकार और लक्षण

ब्रेन ट्यूमर बनने का कारण दिमाग के किसी हिस्से में कोशिकाओं की असामान्य तेजी से हुई वृद्धि होती है. यह ट्यूमर कई तरह के हो सकते हैं, जिन्हें मुख्यतः BENIGN यानी नॉन कैंसर और MALIGNANT यानी कैंसर के रूप में बांटा जाता है.

ब्रेन ट्यूमर किसी भी उम्र में हो सकता है. इससे संबंधित लक्षणों में जैसे,

  • मिर्गी के झटके

  • लगातार बने रहने वाला तेज सिर दर्द

  • उल्टी

  • व्यवहारगत बदलाव

  • याददाश्त में अचानक कमी

  • लकवा जो धीरे-धीरे बढ़ रहा हो

  • आंखों की रोशनी और बोलने में दिक्कत

धीरे-धीरे होशो हवास का प्रभावित होना, को गंभीरता से लेना चाहिए. समय रहते इसकी जांच और इलाज कराना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्रेन ट्यूमर का उपचार

लक्षणों के आधार पर डॉक्टर सिटी स्कैन या ब्रेन की एम आर आई जांच के जरिए इस बीमारी की पहचान करते हैं. इसके बाद ट्यूमर के स्थान और कैंसर के स्टेज के आधार पर मुख्यतः इलाज को तय किया जाता है. ऑपरेशन इसका मुख्य इलाज होता है. कैंसर और कुछ BENIGN टयूमरों में रेडियोथैरेपी और कीमोथेरेपी भी की जाती है.

विज्ञान में नए प्रयोगों के जरिए अब ब्रेन ट्यूमर के मरीजों की जांच और इलाज पहले की तुलना में काफी बेहतर हो गया है. लेटेस्ट मशीनों और ऑपरेशन के तरीकों में जैसे कि AWAKE CRANIOTOMY और ऑपरेशन के दौरान बेहतरीन मॉनिटरिंग के कारण ब्रेन ट्यूमर मरीजों के ऑपरेशन में काफी सुविधाजनक है, लेकिन अभी भी ब्रेन कैंसर के इलाज में काफी कुछ करना बाकी है.

बीमारी पता चलने के बाद आज भी हम उन्हें जीवन में कुछ अतिरिक्त वर्ष ही दे पा रहे हैं. ब्रेन कैंसर अभी भी जानलेवा है.

इस साल 2023 की थीम "Protect yourself-keep away from stress" है, जिसका उद्देश्य एक स्वस्थ दिनचर्या अपनाना है, इससे हम ब्रेन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारियों से दूर रह सकते हैं.

(डॉक्टर अनूप कुमार सिंह (Doctor Anoop Kumar Singh), लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में न्यूरोसर्जरी विभाग के एचओडी हैं. साल 2007 में न्यूरो सर्जरी में गोल्ड मेडल मिला.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT