advertisement
World Press Freedom Index India: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का तमगा लिए भारत के चौथे स्तंभ को बड़ा झटका लगा है. जिस प्रेस पर भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने का जिम्मा है, वो सत्ता की गुलामी के सागर में गोते लगा रहा है.
3 मई, मंगलवार को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) ने प्रेस की स्वतंत्रता के मामले में देशों की रैंकिंग जारी की जिसमें भारत को 180 देशों की सूची में 150वां स्थान मिला है. पिछले साल भारत 142वें स्थान पर था.
RSF ने अपनी रिपोर्ट में भारत की स्थिति में गिरावट का उल्लेख करते हुए कहा है कि "पत्रकारों के खिलाफ हिंसा, राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण मीडिया और मीडिया स्वामित्व का कुछ लोगों के हाथों में सिमट जाना, ये सभी चीजें दर्शाती है कि 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र' में प्रेस की स्वतंत्रता संकट में है."
आरएसएफ ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि, "मुख्य उदाहरण निस्संदेह मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाला रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह है, जो अब मोदी के निजी मित्र हैं, जिनके पास 70 से अधिक मीडिया आउटलेट हैं और जिन्हें कम से कम 800 मिलियन भारतीय फॉलो करते हैं. मोदी ने आलोचक पत्रकारों के खिलाफ एक रुख अपनाया है, जिसमें सरकार की आलोचना करने वाले पत्रकार, मोदी भक्तों के चौतरफा उत्पीड़न और हमले का शिकार होते हैं."
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने अपनी 2022 की रिपोर्ट में लिखा है कि भारत में हर साल औसतन तीन से चार पत्रकार अपने काम के सिलसिले में मारे जाते हैं.
इसमें कहा गया है कि बार-बार होने वाली ऐसी घटनाएं मीडिया स्व-नियामक निकायों (Self Regulatory Bodies), जैसे कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर (EMMC) को कमजोर करते हैं.
गोदी मीडिया और विज्ञापनों पर RSF वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर बाजार में अक्सर भारी वैल्यूएशन के बावजूद, मीडिया आउटलेट स्थानीय और क्षेत्रीय सरकारों के विज्ञापन पर निर्भर हैं.
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स रिपोर्ट में कहा गया है, "हाल के वर्षों में 'गोदी मीडिया' (मोदी के नाम और लैपडॉग पर एक नाटक) का उदय देखा गया है - टाइम्स नाउ और रिपब्लिक टीवी जैसे मीडिया आउटलेट लोकलुभावनवाद और बीजेपी समर्थक प्रचार को आपसे में मिलाते हैं."
सूचकांक के अनुसार, प्रेस स्वतंत्रता के मामले में नॉर्वे सबसे ऊपर है, जबकि उत्तर कोरिया सबसे नीचे 180वें स्थान पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)