advertisement
कुछ रो पड़े, कुछ ने अपनों की तस्वीरें हाथों में ले लीं. अमेरिका (America) के इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमलों के ठीक दो दशक बाद सभी याद में खामोश हो गए. अमेरिका में कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला. हमलों में मारे गए लोगों के परिजन न्यूयॉर्क में 9/11 मेमोरियल प्लाजा में 20वीं बरसी पर इकट्ठा हुए थे.
9/11 मेमोरियल प्लाजा में राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और बराक ओबामा भी मौजूद थे. इसके अलवा हमलों के समय के फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स ने भाग लिया.
राष्ट्रपति बाइडेन ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने और राष्ट्रीय एकता को उजागर करने के लिए 10 सितंबर को एक वीडियो जारी किया था.
राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्वीट करते हुए कहा “बीस साल पहले, 9/11 को कायरता और घृणा से लगभग 3,000 लोगों की जान चली गई थी. एक राष्ट्र के रूप में हमें उन लोगों को और उनके परिवारों और प्रियजनों के स्थायी दर्द को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्हें हमने अपने इतिहास के सबसे काले क्षणों में से एक के दौरान खो दिया था”
अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने शैंक्सविले मेमोरियल समारोह को संबोधित किया. जहां उन्होंने अमेरिका को एक साथ आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा “"हम आज बलिदान द्वारा पवित्र किए गए इस स्थान पर, 40 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की वीरता का सम्मान करने के लिए एकत्र हुए हैं"
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9/11 हमलों की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर जो बाइडेन पर अफगानिस्तान से पीछे हटकर आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया.
एक वीडियो मैसेज में ट्रंप ने पिछले महीने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पर अफसोस जताया. ट्रंप ने कहा "यह बहुत दुखद दिन है... जिस तरह से हमारे देश को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ हमारा युद्ध पिछले सप्ताह समाप्त हुआ, उसके लिए भी यह एक दुखद समय है"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)