Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफगानिस्तान संकट पर बॉलीवुड से उठी आवाज, तालिबान को बताया महिला विरोधी

अफगानिस्तान संकट पर बॉलीवुड से उठी आवाज, तालिबान को बताया महिला विरोधी

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद महिलाओं को लेकर चिंता

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>अफगानिस्तान संकट पर बॉलीवुड कलाकारों की प्रतिक्रिया</p></div>
i

अफगानिस्तान संकट पर बॉलीवुड कलाकारों की प्रतिक्रिया

(फोटो-द क्विंट)

advertisement

राजधानी काबुल पर तालिबान (Taliban) ने अपना अधिकार जमा लिया, जिसके बाद अब पूरा अफगानिस्तान (Afghanistan) तालिबान के कब्जे में हो चुका है. इसके बाद से ही अफगानिस्तान से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अफगानिस्तान पर आए इस संकट के बारे में भारतीय सिनेमा जगत के सितारे भी अपना रिएक्शन रहे हैं. स्वरा भास्कर, फरहान अख्तर और रिया चक्रवर्ती समेत कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने तालिबान के अत्याचारों को लेकर सोशल मीडिया पर दुख जताया.

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने Afghan artist Shamsia Hassani के द्वारा बनाया एक चित्र शेयर करते हुए लिखा कि अफगानियों को भेड़ियों के हवाले कर दिया गया है. तालिबानी राक्षसों जैसे हैं, वे हत्यारे और महिला विरोधी हैं.

रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि अफगानिस्तान में महिलाओं और अल्पसंख्यकों की स्थिति देखकर दिल टूट गया है. सारी दुनिया में महिलाएं अपने अधिकार के लिए लड़ रही हैं. अफगानिस्तान में महिलाएं बेची जा रही हैं.

(Photo Courtesy: Instagram)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अफगानिस्तान के काबुल पर कब्जा करने के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें अफगानी नागरिक हेलीपैड पर चलती हुई फ्लाइट के अगल-बगल लटककर वहां से किसी भी तरह निकलने की कोशिश कर रहे थे और फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद आसमान से लोग गिरते हुए दिखाई दिए.

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस घटना को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि यह मंजर दिल दहला देने वाला है.

(Photo Courtesy: Instagram)

आफगानिस्तान के इस हालात पर एक्टर फरहान अख्तर ने भी ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि दुनिया को इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि मासूम अफगानियों को कैसे बचाया जाए. इसे आने वाले दिनों में नहीं अभी तुरंत करने की जरूरत है.

फिल्मी जगत के अन्य सितारों ने भी अफगान संकट पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रतिक्रिया जाहिर की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT