advertisement
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का सैन्य अभियान तेज हो गया है. संगठन कई प्रांतीय राजधानियों का नियंत्रण अपने हाथों में ले चुका है. राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) की मुश्किलें हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही हैं. ऐसे में अफगान सरकार ने नागरिक मिलिशिया को हथियार और गोला-बारूद देने का फैसला किया है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ये फैसला अशरफ गनी और बड़े अफगान नेताओं की देश की मौजूदा परिस्थिति पर चर्चा के दौरान लिया गया.
राष्ट्रपति के दफ्तर ने एक बयान में कहा, "बैठक में सुरक्षा बलों को सहयोग देने और अफगान गणराज्य को सुरक्षित रखने का फैसला लिया गया. दुश्मन के हमलों के खिलाफ जनता को तेजी से मजबूत किया जाएगा और हथियार मुहैया कराए जाएंगे."
अफगान सुरक्षा बल और तालिबान के बीच देश के उत्तरी प्रांत बल्ख और ताखर में 8 अगस्त से लड़ाई चल रही है. तालिबान सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय था लेकिन अमेरिकी सेना की वापसी शुरू होने के बाद से संगठन ने शहरों को निशाना बनाया है.
तालिबान का अब हेलमंद प्रांत के सभी जिलों पर नियंत्रण है और राजधानी लश्कर गाह में अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज से लड़ रहा है. 6 अगस्त को तालिबान ने पश्चिमी निमरोज प्रांत की राजधानी जरांज शहर पर कब्जा कर लिया था.
जव्जान प्रांत की राजधानी शेबारगां तालिबान के कब्जे में जा चुकी है. शेबारगां से पहले दक्षिणपश्चिम अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत की राजधानी जारंज भी तालिबानी नियंत्रण में चली गई थी. ताखर प्रांत की राजधानी भी अब तालिबान के कब्जे में है.
कुल मिलाकर अब छह प्रांतीय राजधानी तालिबान के कब्जे में हैं. ये छह प्रांत हैं- जव्जान, सर-ए-पॉल, कुंदुज, निमरोज, ताखर और समांगन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)