advertisement
अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में एक होटल के पास जोरदार धमाका और गोलीबारी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका काबुल के शहर-ए-नवा होटल में हुआ है, जिसे चाइनीज होटल भी कहा जाता है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि धमाका बहुत तेज था और इसके बाद तेज गोलीबारी हुई.
तालिबान ने पिछले साल अगस्त में सत्ता में वापस आने के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार का दावा किया है, लेकिन कई बम विस्फोट और हमले हुए हैं, जिनमें से कई का दावा इस्लामिक स्टेट स्थानीय यूनिट ने किया है.
जिस बहुमंजिला होटल पर धमाका हुआ है वो चीन के अधिकारियों का लोकप्रिय होटल माना जाता है क्योंकि चीनी अधिकारी अक्सर यहां आते-जाते रहते हैं. कई चीनी अधिकारियों का समूह तालिबान के कब्जे के बाद देश का दौरा भी कर रहे हैं.
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के एक सूत्र ने बताया कि अज्ञात संख्या में हमलावर होटल में घुसे थे. हमलावरों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया गया है.
चीन, अफगानिस्तान के साथ 76 किलोमीटर (47 मील) की सीमा साझा करता है. चीन ने आधिकारिक तौर पर तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है लेकिन उसके डेप्लोमेट्स यहां आते-जाते रहते हैं.
लोकल मीडिया पोर्टल टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक जवानों का ग्रुप सुरक्षा के लिए घटना स्थल पर पहुंच गया है और उस तरफ जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)