advertisement
अमेरिका ने दावा किया है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में अल-कायदा (Al-Qaeda) के चीफ अयमान अल-जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) को उसने मार गिराया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने घोषणा की कि अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक ड्रोन हवाई हमले में अल-कायदा के नेता, अयमान अल-जवाहिरी को मार दिया है.
बाइडेन ने टेलीविजन पर दिए अपने संबोधन में कहा, "अब इंसाफ हुआ और आतंकवादी नेता अब नहीं रहा."
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक जवाहिरी एक सुरक्षित घर की बालकनी (Balcony) में था जब ड्रोन ने उस पर दो मिसाइलें दागी.
ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद जवाहिरी अल-कायदा को अल-कायदा का चीफ बनाया गया था. ओसामा बिन लादेन और जवाहिरी पर अमेरिका में 9/11 हमले के मास्टरमाइंड होने का आरोप था.
बाइडेन ने कहा,
अल-जवाहिरी ने ओसामा बिन-लादेन के साथ 2001 में 9/11 के हमलों की देखरेख की थी - जिसमें 2,977 लोग मारे गए थे.
मिस्र में पैदा हुए अल-जवाहिरी पेशे से डॉक्टर था और उसपर 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम था.
1998 में केन्या और तंजानिया में अमेरिकी दूतावासों और 2000 में नौसैनिक जहाज यूएसएस कोल पर बमबारी के लिए भी अमेरिका अल-जवाहिरी को जिम्मेदार ठहराता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)