Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अल-कायदा चीफ अल-जवाहिरी अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया,बाइडेन बोले- अब इंसाफ हुआ

अल-कायदा चीफ अल-जवाहिरी अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया,बाइडेन बोले- अब इंसाफ हुआ

Osama bin Laden की मौत के बाद जवाहिरी ने अल-कायदा को अपने नियंत्रण में ले लिया था.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
(फोटो सौजन्य -Twitter/<a href="https://twitter.com/Watcherone/status/774335978521583616">@Watchrone</a>)
i
null
(फोटो सौजन्य -Twitter/@Watchrone)

advertisement

अमेरिका ने दावा किया है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में अल-कायदा (Al-Qaeda) के चीफ अयमान अल-जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) को उसने मार गिराया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने घोषणा की कि अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक ड्रोन हवाई हमले में अल-कायदा के नेता, अयमान अल-जवाहिरी को मार दिया है.

बाइडेन ने टेलीविजन पर दिए अपने संबोधन में कहा, "अब इंसाफ हुआ और आतंकवादी नेता अब नहीं रहा."

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक जवाहिरी एक सुरक्षित घर की बालकनी (Balcony) में था जब ड्रोन ने उस पर दो मिसाइलें दागी.

ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद जवाहिरी अल-कायदा को अल-कायदा का चीफ बनाया गया था. ओसामा बिन लादेन और जवाहिरी पर अमेरिका में 9/11 हमले के मास्टरमाइंड होने का आरोप था.

बाइडेन ने कहा,

मेरे निर्देश पर अफगानिस्तान के काबुल में सफलतापूर्वक ड्रोन स्ट्राइक की गई, इसमें अलकायदा का सरगना अयमान अल-जवाहिरी की मौत हो गई. अमेरिका अपने नागरिकों की रक्षा करता रहेगा और हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ संकल्प और क्षमता का प्रदर्शन करना जारी रखेंगे. आज हमने स्पष्ट किया है. चाहे कितना भी समय लगे. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां छिपने की कोशिश करते हैं. हम आपको ढूंढ निकालेंगे.

जवाहिरी कौन था?

अल-जवाहिरी ने ओसामा बिन-लादेन के साथ 2001 में 9/11 के हमलों की देखरेख की थी - जिसमें 2,977 लोग मारे गए थे.

मिस्र में पैदा हुए अल-जवाहिरी पेशे से डॉक्टर था और उसपर 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम था.

1998 में केन्या और तंजानिया में अमेरिकी दूतावासों और 2000 में नौसैनिक जहाज यूएसएस कोल पर बमबारी के लिए भी अमेरिका अल-जवाहिरी को जिम्मेदार ठहराता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Aug 2022,08:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT