Amazon के CEO जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी

बिल गेट्स को पीछे छोड़ा अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अमेजन के सीईओ बने दुनिया के सबसे अमीर 
i
अमेजन के सीईओ बने दुनिया के सबसे अमीर 
(फोटोः ब्लूमबर्ग)

advertisement

अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस 141.9 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. फोर्ब्स की तरफ से सोमवार को जारी दुनिया के अरबपतियों की सूची में यह खुलासा हुआ. बेजोस ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है.

बिल गेट्स को पीछे छोड़ा जेफ ने

बेजोस की एक जून से संपत्ति पांच अरब डालर से अधिक बढ़ी है. वहीं, बिल गेट्स की संपत्ति 92.9 अरब डॉलर है. वॉरेन बफेट 82.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ तीसरे पायदान पर है.

बेजोस आधिकारिक तौर पर इस साल की शुरुआत में भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने थे. उनकी ऑनलाइन रिटेलर अमेजन कंपनी एप्पल के बाद दूसरी सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले भी कई बार बन चुके हैं सबसे अमीर

बेजोस इससे पहले भी कई बार कुछ-कुछ समय के लिए दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं. जनवरी 2018 में बेजोस ने बिल गेट्स को पीछे छोड़कर पहला पायदान हासिल किया था. उस समय उनकी कुल संपत्ति 105 बिलियन डॉलर यानी 66000 करोड़ हो गई थी. उनकी संपत्ति का ज्यादा हिस्सा अमेजन के 7.8 मिलियन शेयर से आता है.

अक्टूबर 2017 में भी बेजोस कुछ समय के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने थे. अमेजन के शेयर्स में पिछले ढ़ाई सालों में हुए सबसे बड़े इजाफे के बाद, कंपनी के फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर बेजोस की संपत्ति उस समय 10 बिलियन डॉलर बढ़ गई. थी

इससे पहले 27 जुलाई को भी अमेजन के शेयर्स बढ़ने के बाद, बेजोस की संपत्ति बिल गेट्स से ज्यादा हो गई थी. लेकिन दिन खत्म होते-होते अमेजन के शेयर्स का प्राइस गिर गया. इसके चलते बेजोस फिर नंबर 2 पर आ गए.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें- बिल गेट्स को पीछे छोड़, जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT