advertisement
दो साल पहले (2018) सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के अकाउंट से भेजे गए एक वॉट्सऐप मैसेज को रिसीव करते ही अमेजन चीफ जेफ बेजोस का मोबाइल फोन हैक हो गया था. ब्रिटिश अखबार 'गार्जियन' ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह मैसेज प्रिंस के पर्सनल अकाउंट से भेजा गया था.
डिजिटल फोरेंसिक एनालिसिस के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल नंबर से बेजोस को भेजे गए मैसेज में सेंध लगाने वाली फाइल थी. वायरस वाली इस फाइल ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स के फोन को हैक कर लिया. इस एनालिसिस के मुताबिक बेजोस को सऊदी प्रिंस के फोन से भेजे गए संक्रमित वीडियो ने फोन में घुसपैठ की थी. गार्जियन के सूत्रों के मुताबिक 1 मई 2018 को जेफ बेजोस और सऊदी प्रिंस के बीच वॉट्सऐप पर कम्यूनिकेशन के दौरान यह हादसा हुआ.
इस खुलासे के बाद सऊदी अरब के सामने उन हालातों पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं कि आखिरकार अमेरिकी टेबलॉयड 'नेशनल इनक्वायरर' ने फोन हैक के बाद टेक्स्ट मैसेज के साथ बेजोस की प्राइवेट लाइफ के अंतरंग ब्योरों को कैसे प्रकाशित किया. इससे 'वॉशिंगटन पोस्ट' के पत्रकार जमाल खशोगी के मर्डर को लेकर भी सवाल उठ सकते हैं. ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ के मालिक जेफ बेजोस का मोबाइल हैक होने के पांच महीने बाद यानी अक्टूबर 2018 में अखबार के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)