ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amazon के CEO जेफ बेजोस शादी के 25 साल बाद देंगे पत्नी को तलाक

अलग हो रहा है दुनिया का सबसे अमीर कपल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेजन के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस अपनी पत्नी मौकेंजी को तलाक देने वाले है. इस बात का खुलासा जेफ बेजोस ने ट्विटर पर किया.जेफ ने लिखा कि अगर हमें पता होता कि हम 25 साल बाद अलग होंगे तो हम अपनी शादी-शुदा जिंदगी के खूबसूरत पलों को दोबारा जीने की कोशिश करते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर पोस्ट की तस्वीर

बुधवार को जेफ बेजोस ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट कर के ये बात जगजाहिर की कि वो और उनकी पत्नी मौकेंजी बेजोस ने अलग होने का फैसला किया है.

जेफ बेजोस के ट्वीट में लिखा है, ‘हम लोगों को हमारी जिंदगी में होने वाले बदलाव के बारे में बताना चाहते हैं. जैसा कि हमारे परिवार और दोस्तों को पता है कि, बहुत लंबे समय तक तलाक की प्रक्रिया चलने के बाद हमने तलाक लेने और साथ ही जिंदगी भर दोस्त बनकर रहने का फैसला लिया है. हम अपने आप को बेहद भाग्यशाली मानते हैं कि हम एक दूसरे से मिले और इतने सालों तक शादी के बंधन में बंधे रहे. अगर हमें पता होता कि हम 25 साल बाद अलग होंगे तो हम फिर से वो सब कुछ करते जो हमनें इन 25 सालों में साथ किया.

हमने साथ में एक जबरदस्त शादीशुदा जिंदगी बिताई, हम अपने सामने एक माता-पिता, दोस्त, बिजनेस पार्टनर के तौर पर एक खुबसूरत भविष्य भी देखते हैं. हम एक परिवार और दोस्त रहेंगे.

राइटर हैं मैकेंजी बेजोस

जेफ बेजोस की पत्नी मौकेंजी एक उपन्यासकार हैं और कई किताबें लिख चुकीं हैं. दि टेस्टिंग ऑफ लूथर अलब्राइट और ट्रैप्‍स इनकी मशहूर किताबें हैं. साल 2006 में मौकेंजी को अमेरिकन बुक अवॉर्ड भी मिल चुका है.

दुनिया के सबसे अमीर कपल हैं बेजोस

जेफ बेजोस और मैकेंजी बेजोस की मुलाकात एक इनवेस्टमेंट फर्म में काम करने के दौरान हुई थी. मुलाकात के एक साल बाद दोनों ने नौकरी छोड़कर शादी कर ली और अमेजन की स्थापना की.जेफ बेजोस की संपत्ति तकरीबन 137 बिलियन डॉलर है यानी कि लगभग 9लाख 66हजार 678 करोड़ और 85 लाख रुपये.सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार तलाक के बाद मैकेंजी 66 बिलियन डॉलर लेकर अपने पति से अलग होंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×