advertisement
US Lewiston Shooting: "मैं शाम को एक सार्वजनिक कार्यक्रम से निकल रही थीं जब पहली बार हमले के बारे में सुना और शूटर भाग रहा था." BBC से बात करते हुए नगर परिषद के लिए चुनाव लड़ रहीं बिली जेने कुक ने कहा.
बिली जेने कुक आगे कहा, "पूरी रास्ते के दौरान घर तक सिर्फ सायरन बजते रहे, एक के बाद एक सायरन बजते रहे. हेलीकॉप्टर, सायरन, मैंने इस शहर में अपने जीवन में इतनी गतिविधि कभी नहीं सुनी."
कुक ने कहा, "यह भयानक है. हम हमेशा कहते हैं कि यह कब का नहीं बल्कि अगर का मामला है, और आपको नहीं लगता कि ऐसा कभी होने वाला है - और ऐसा हुआ."
कुक ने कहा कि जब वह घर जा रही थीं तो उन्होंने अपने एक बेटे को बुलाया.
कुक ने आगे कहा, "यह बस पागलपन है. मैं इस पर कुछ नहीं कर सकती क्योंकि यह बहुत अकल्पनीय लगता है."
उन्होंने कहा, "यहां हर कोई अंधेरे में है, जैसे दुनिया में बाकी सभी लोग हैं." कुक ने कहा कि लेविस्टन में 40,000 से भी कम लोग रहते हैं, लेकिन, "हम बहुत भाग्यशाली हैं कि वास्तव में हमारे शहर में दो अस्पताल हैं, जो आश्चर्यजनक है, क्योंकि हम आबादी में जितने कम हैं, अस्पताल भी वैसे ही है."
रिले ड्यूमॉन्ट ने एबीसी न्यूज को बताया कि उनकी 11 वर्षीय बेटी लेविस्टन में बच्चों की बॉलिंग लीग में हिस्सा ले रही थी, तभी उसने कई गोलियों की आवाज सुनी.
उसने कहा कि उसके पिता, एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, ने तब उनके परिवार को एक कोने में बंद कर दिया था.
उन्होंने कहा, "मैं अपनी बेटी के ऊपर लेटी हुई थी और मेरी मां मेरे ऊपर लेटी हुई थी." उन्होंने आगे कहा कि उसने तीन या चार स्पष्ट पीड़ितों को देखा.
वहीं, हैरान लेविस्टन निवासी ने बीबीसी को बताया कि बड़े पैमाने पर गोलीबारी के बाद पूरे शहर को लॉकडाउन कर दिया गया था.
क्या हुआ?- अमेरिकी राज्य मेन में सामूहिक गोलीबारी की दो घटनाओं में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने कहा एक संदिग्ध की पहचान की गई है.
CNN की रिपोर्ट के अनुसार, लेविस्टन पुलिस विभाग ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा कि 40 वर्षीय संदिग्ध रॉबर्ट कार्ड फरार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)