advertisement
अमेरिका में लगातार गोलीबारी (America shooting) की घटनाएं सामने आ रही हैं. वाशिंगटन में इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान जॉर्ज शहर के पास कैंपग्राउंड में 17 जून की रात सामूहिक गोलीबारी में कम से कम दो लोग मारे गए है और तीन घायल हो गए. वारदात 17 जून की रात करीब 8ः25 (स्थानीय समायनुसार) की बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की सूचना रात करीब 8ः25 बजे (स्थानीय समयानुसार) मिली थी. ग्रांट काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, शूटिंग वाशिंगटन के गॉर्ज एम्फीथिएटर के पास कैंपग्राउंड में हुई.
शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता काइल फोरमैन के अनुसार, "संदिग्ध शूटर ने भागते समय अंधाधुंध गोली चलाई, उसने भागने की कोशिश की लेकिन अधिकारियों ने उसे ट्रैक कर हिरासत में ले लिया है."
फोरमैन ने कहा कि गॉर्ज एम्फीथिएटर में उस वक्त बियॉन्ड वंडरलैंड नामक दो दिवसीय संगीत समारोह का आयोजन किया गया था और कैंप का मैदान घटना स्थल से कई सौ गज की दूरी पर स्थित था. हालांकि, शूटिंग के बावजूद, बियॉन्ड वंडरलैंड उत्सव जारी रहा.
कैंपग्राउंड के हिस्से से बचने के लिए एक बयान भी जारी किया गया है. त्योहार के ऑर्गनाइजर ने 17 जून की रात को एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि "कृपया गॉर्ज गेट एच कैंपग्राउंड क्षेत्र में आने से बचें, क्योंकि यह स्थानीय अधिकारियों द्वारा नियंत्रित एक घटना के कारण बंद है. हालांकि, त्योहार या कैंपग्राउंड के लिए कोई मौजूदा खतरा नहीं है." इसके बाद 18 जून को त्योहार के ऑर्गनाइजर ने आयोजन को रद्द करने की घोषणा कर दी.
बियॉन्ड वंडरलैंड ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि, "पिछली रात ओवरफ्लो कैंपिंग क्षेत्र में हुई घटना के कारण, हमें आपको यह सूचित करते हुए खेद है कि गॉर्ज में बियॉन्ड वंडरलैंड का दूसरा दिन रद्द कर दिया गया है."
बयान में कहा गया है,
गन वायलेंस आर्काइव के डेटाबेस से पता चलता है कि इस साल अब तक संयुक्त राज्य भर में 305 बड़े पैमाने पर गोलीबारी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)