Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US: 70 साल के COVID-19 सर्वाइवर को अस्पताल से मिला 8 करोड़ का बिल

US: 70 साल के COVID-19 सर्वाइवर को अस्पताल से मिला 8 करोड़ का बिल

माइकल फ्लोर अस्पताल में 62 दिन रहे

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
माइकल फ्लोर अस्पताल में 62 दिन रहे
i
माइकल फ्लोर अस्पताल में 62 दिन रहे
(फाइल फोटो: PTI)  

advertisement

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है. कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले लोगों की तादाद भी अच्छी-खासी है. इसी में एक नाम अमेरिका के सिएटल शहर के माइकल फ्लोर का जुड़ गया है. 70 वर्षीय फ्लोर COVID-19 से ठीक हो चुके हैं. लेकिन अब वो अपने ठीक होने में खर्च हुए पैसों से परेशान हैं. अस्पताल ने उन्हें 8 करोड़ से ज्यादा का बिल दिया है.

द सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, माइकल फ्लोर 4 मार्च को शहर के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. वो अस्पताल में 62 दिन रहे. फ्लोर कोरोना वायरस से पीड़ित थे. रिपोर्ट में बताया गया कि एक समय ऐसा आ गया था जब माइकल की हालत बहुत खराब हो गई थी और नर्स ने उनकी पत्नी और बच्चों से बात कराने के लिए फोन उठा लिया था.

181 पेज का बिल

62 दिन अस्पताल में रहने के बाद माइकल फ्लोर को 5 मई को डिस्चार्ज किया गया था. जिन हेल्थ प्रोफेशनल्स ने फ्लोर का इलाज किया था, उन्होंने फ्लोर को 'मिरेकल चाइल्ड' कहा. 70 वर्षीय माइकल ने कोरोना वायरस को कई ऑर्गन फेल हो जाने के बाद भी हरा दिया.

डिस्चार्ज के समय माइकल फ्लोर को 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा का बिल दिया गया. 181 पेज के इस बिल में $9,736 हर दिन इंटेंसिव केयर रूम का किराया, करीब $409,000 उस रूम को 42 दिन तक स्टेराइल रूम बनाने का, 29 दिनों तक वेंटीलेटर के इस्तेमाल का $82,000 और करीब $100,000 उन दिनों का, जब उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'टैक्सपेयर देंगे बिल'

माइकल फ्लोर के पास मेडिकेयर सरकारी इंश्योरेंस है. ये बुजुर्गों के लिए इंश्योरेंस प्रोग्राम है. द सिएटल टाइम्स के मुताबिक, इस बिल का ज्यादा पैसा फ्लोर को नहीं देंगे होंगे.

इस बारे में सोचकर माइकल फ्लोर 'गिल्टी' महसूस करते हैं कि ज्यादातर पैसा टैक्सपेयर को देना होगा. फ्लोर ने कहा, "मेरी जिंदगी बचाने में मिलियन डॉलर खर्च हो गए और मैं कहूंगा कि पैसा ठीक से खर्च हुआ. लेकिन मैं ये भी मानता हूं कि ऐसा कहने वाला शायद मैं अकेला शख्स हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT