advertisement
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है. कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले लोगों की तादाद भी अच्छी-खासी है. इसी में एक नाम अमेरिका के सिएटल शहर के माइकल फ्लोर का जुड़ गया है. 70 वर्षीय फ्लोर COVID-19 से ठीक हो चुके हैं. लेकिन अब वो अपने ठीक होने में खर्च हुए पैसों से परेशान हैं. अस्पताल ने उन्हें 8 करोड़ से ज्यादा का बिल दिया है.
द सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, माइकल फ्लोर 4 मार्च को शहर के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. वो अस्पताल में 62 दिन रहे. फ्लोर कोरोना वायरस से पीड़ित थे. रिपोर्ट में बताया गया कि एक समय ऐसा आ गया था जब माइकल की हालत बहुत खराब हो गई थी और नर्स ने उनकी पत्नी और बच्चों से बात कराने के लिए फोन उठा लिया था.
62 दिन अस्पताल में रहने के बाद माइकल फ्लोर को 5 मई को डिस्चार्ज किया गया था. जिन हेल्थ प्रोफेशनल्स ने फ्लोर का इलाज किया था, उन्होंने फ्लोर को 'मिरेकल चाइल्ड' कहा. 70 वर्षीय माइकल ने कोरोना वायरस को कई ऑर्गन फेल हो जाने के बाद भी हरा दिया.
माइकल फ्लोर के पास मेडिकेयर सरकारी इंश्योरेंस है. ये बुजुर्गों के लिए इंश्योरेंस प्रोग्राम है. द सिएटल टाइम्स के मुताबिक, इस बिल का ज्यादा पैसा फ्लोर को नहीं देंगे होंगे.
इस बारे में सोचकर माइकल फ्लोर 'गिल्टी' महसूस करते हैं कि ज्यादातर पैसा टैक्सपेयर को देना होगा. फ्लोर ने कहा, "मेरी जिंदगी बचाने में मिलियन डॉलर खर्च हो गए और मैं कहूंगा कि पैसा ठीक से खर्च हुआ. लेकिन मैं ये भी मानता हूं कि ऐसा कहने वाला शायद मैं अकेला शख्स हूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)