advertisement
अमेरिका (America) एक बार फिर गोलीबारी की वारदात से थर्रा उठा है. शनिवार, 6 मई को टेक्सास (Texas shooting) में एक शॉपिंग मॉल में फायरिंग हुई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने शूटर को भी मार गिराया है. ये वारदात एलन के एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में हुई है.
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर मौजूद 16 वर्षीय मैक्सवेल गम ने बताया कि गोलीबारी के दौरान भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कुछ बच्चे भी गिर गए. मेरे सहकर्मी ने एक चार साल की बच्ची को संभाला और उसे उसके माता-पिता के सुपुर्द किया. इसके साथ ही उसने बताया कि वो और अन्य कर्मचारी स्टोर रूम में छिप गए थे.
वहीं इस वारदात के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, डैशकैम वीडियो में बंदूकधारी को एक कार से बाहर निकलते और फुटपाथ पर लोगों पर गोली चलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में अंधाधुंध फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस वारदात की जानकारी दी गई है. वहीं टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इस घटना पर दुख जताया है. वहीं अमेरिकी सांसद कीथ सेल्फ ने कहा,
मेयर Ken Fulk ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि, "एलन सिटी, हमारे नागरिकों, हमारे दोस्तों और एलन प्रीमियम आउटलेट्स पर मौजूद लोगों के लिए आज का दिन दुखद है. दुख की इस घड़ी में पूरा एलन शहर पीड़ित परिवारों के साथ है."
गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, अमेरिका में इस साल अब तक कम से कम 198 गोलीबारी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जो कि 2016 के बाद से सबसे ज्यादा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)