advertisement
अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी (US California Shooting) हुई है जिसमें 10 लोगों की मौत हो गयी है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इसकी जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि मरने वालों के अलावा कम-से-कम 10 और लोग गोलीबारी में घायल हुए हैं जिन्हें अगल-अलग हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. हमलावर अभी गिरफ्तार नहीं हो चुका है.
लॉस एंजल्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार की देर रात लॉस एंजल्स से 13 KM दूर स्थित मोंटेरी पार्क में हुई इस गोलीबारी (US Monterey Park Shooting) में आरोपी हमलावर पुरुष है.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार मोंटेरी पार्क में मनाए जाने वाले लूनर न्यू ईयर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए हजारों लोग पहले शहर में इकट्ठा हुए थे. सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी दिख रही है.
लॉस एंजल्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार घटनास्थल वाले सड़क के उस पार एक सीफूड बारबेक्यू रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया है कि हमले के बाद तीन लोग उनके रेस्टोरेंट में पहुंचे और उन्हें दरवाजा बंद करने के लिए कहा.
कथित तौर पर उन्होंने बताया कि हमलावर के पास सेमीऑटोमेटिक मशीन गन थी. उस बंदूकधारी के पास कई राउंड की गोलियां थी. एक बार मैगजीन खत्म होने पर शूटर ने उसे फिर से लोड किया.
मोंटेरी पार्क में हर साल मनाया जाने वाला लूनर न्यू ईयर फेस्टिवल दो दिन तक चलने वाला कार्यक्रम है, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ आती है. शनिवार की रात यह उत्सव स्थानीय समयानुसार 9:00 बजे समाप्त होने वाला था. बता दें कि मोंटेरे पार्क में लगभग 60,000 लोग रहते हैं और यह एशियाई मूल के लोगों का बड़ा घर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)