advertisement
हॉलीवुड एक्टर और संयुक्त राष्ट्र (UN) से जुड़ी एंजेलीना जोली (Angelina Jolie) ने शनिवार को अचानक यूक्रेन (Ukraine) के पश्चिमी शहर लविव (Lviv) का दौरा किया. यह जानकारी लविव के गवर्नर ने टेलिग्राम पर दी है.
एंजेलीना जोली शर्णार्थियों के लिए काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र की संस्था (UNHCR) के साथ एक विशेष दूत के तौर पर 2011 से जुड़ी हुई हैं.
उन्होंने आगे लिखा, "वह बच्चों की कहानियों से बहुत प्रभावित हुई. एक लड़की ने तो निजी तौर पर एंजेलीना जोली को अपने सपने के बारे में भी बताया." उन्होंने बताया कि एंजेलीना जोली ने एक बोर्डिंग स्कूल का भी दौरा किया, यहां छात्रों से बात की और उनके साथ तस्वीरें लीं, उन्होंने वादा किया कि वह फिर से आएंगी.
उन्होंने बताया कि, एंजेलीना जोली ने लिविव के केंद्रीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले लोगों के साथ-साथ यूक्रेन के वॉलेंटियर्स से भी मुलाकात की, जो चिकित्सा सहायता दे रहे हैं.
वो कहते हैं कि, "एंजेलीना कि यह यात्रा हम सभी के लिए एक आश्चर्य की बात थी. "लिविव क्षेत्र में एंजेलीना जोली को देखने वाले बहुत से लोग विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि यह वास्तव में वही थीं. लेकिन 24 फरवरी (जब से रूस ने हमला किया) से यूक्रेन ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि यहां बहुत सारी अविश्वसनीय चीजें हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)