Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एंजेलीना जोली ने अचानक किया यूक्रेन का दौरा, फिर से आएंगी- लवीव गवर्नर

एंजेलीना जोली ने अचानक किया यूक्रेन का दौरा, फिर से आएंगी- लवीव गवर्नर

गवर्नर ने बताया कि, "एंजेलीना जोली लिविव में शरण पाने वाले विस्थापित लोगों से बात करने आई थीं."

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>एंजेलीना जोली</p></div>
i

एंजेलीना जोली

फोटो- Pinterest 

advertisement

हॉलीवुड एक्टर और संयुक्त राष्ट्र (UN) से जुड़ी एंजेलीना जोली (Angelina Jolie) ने शनिवार को अचानक यूक्रेन (Ukraine) के पश्चिमी शहर लविव (Lviv) का दौरा किया. यह जानकारी लविव के गवर्नर ने टेलिग्राम पर दी है.

एंजेलीना जोली शर्णार्थियों के लिए काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र की संस्था (UNHCR) के साथ एक विशेष दूत के तौर पर 2011 से जुड़ी हुई हैं.

मैक्सिम कोजित्स्की के अनुसार, एंजेलीना जोली लविव में शरण पाने वाले विस्थापित लोगों से बात करने आई थीं, जहां क्रेमातार्स्क रेलवे स्टेशन पर मिसाइल हमले में लगी चोटों के लिए इलाज करा रहे बच्चे भी शामिल हैं. ये हमला अप्रैल की शुरुआत में हुआ था.

उन्होंने आगे लिखा, "वह बच्चों की कहानियों से बहुत प्रभावित हुई. एक लड़की ने तो निजी तौर पर एंजेलीना जोली को अपने सपने के बारे में भी बताया." उन्होंने बताया कि एंजेलीना जोली ने एक बोर्डिंग स्कूल का भी दौरा किया, यहां छात्रों से बात की और उनके साथ तस्वीरें लीं, उन्होंने वादा किया कि वह फिर से आएंगी.

उन्होंने बताया कि, एंजेलीना जोली ने लिविव के केंद्रीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले लोगों के साथ-साथ यूक्रेन के वॉलेंटियर्स से भी मुलाकात की, जो चिकित्सा सहायता दे रहे हैं.

वो कहते हैं कि, "एंजेलीना कि यह यात्रा हम सभी के लिए एक आश्चर्य की बात थी. "लिविव क्षेत्र में एंजेलीना जोली को देखने वाले बहुत से लोग विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि यह वास्तव में वही थीं. लेकिन 24 फरवरी (जब से रूस ने हमला किया) से यूक्रेन ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि यहां बहुत सारी अविश्वसनीय चीजें हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 May 2022,12:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT