Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बगदादी को मारने के लिए ऐसे हुआ कमांडो ऑपरेशन, सामने आया वीडियो

बगदादी को मारने के लिए ऐसे हुआ कमांडो ऑपरेशन, सामने आया वीडियो

अमेरिका ने शेयर की ऑपरेशन के एक हिस्से की वीडियो

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
अमेरिका ने शेयर की ऑपरेशन के एक हिस्से की वीडियो
i
अमेरिका ने शेयर की ऑपरेशन के एक हिस्से की वीडियो
(फोटो:Twitter)

advertisement

दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकी बगदादी मारा जा चुका है. अमेरिका ने एक स्पेशल ऑपरेशन में बगदादी को मार गिराया. लेकिन अब इस खास ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है. अमेरिका ने बगदादी को मारने के लिए किए गए ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है. जिसमें अमेरिकी सैनिक आतंक के आका बगदादी के ठिकाने की तरफ बढ़ रहे हैं.

अमेरिका की तरफ से जारी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी कमांडो तेजी से एक घर की ओर बढ़ रहे हैं. ये वही ठिकाना है जहां बगदादी और उसके कई आतंकी छिपे हुए थे. अमेरिकी कमांडो की कुछ टुकड़ियों ने इस ठिकाने पर हमला बोला था. वीडियो में दिख रहा है कि दो अलग-अलग टीमें अलग दिशा से उस ठिकाने की ओर बढ़ रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बगदादी के लड़ाकों ने की थी फायरिंग

यूएस सेंट्रल कमांड के ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें बताया गया है कि इस दौरान वहां भारी गोलीबारी हो रही थी. अमेरिकी एयरक्राफ्ट को देखते ही बगदादी के लड़ाके एक्शन में आए और उन्होंने जमकर फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन पहले से ऑपरेशन की तैयारी कर बैठे अमेरिकी कमांडोज ने सभी को एक-एक कर खत्म कर दिया. बता दें कि इस पूरे ऑपरेशन में अमेरिका का एक भी कमांडो नहीं मारा गया. जबकि उन्होंने बगदादी के अलावा कई आईएसआईएस लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया.

समुद्र में फेंका गया शव

आतंक के सबसे बड़े चेहरे अबु बकर बगदादी के शव को समुद्र में फेंक दिया गया. इस बात की पुष्टि भी अमेरिकी सेना की तरफ से की गई है. बता दें कि बगदादी ने चारों तरफ से घिर जाने के बाद अपने बेटों समेत खुद को बम से उड़ा लिया था. जिसके बाद अमेरिकी सेना ने उसके शव के हिस्सों को अपने कब्जे में ले लिया था. अमेरिकी सेना के मुताबिक अगले 24 घंटों के भीतर उसके शव के टुकड़ों को समुद्र के बीच फेंक दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Oct 2019,08:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT