Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"मैंने लोगों को कूदते देखा", बांग्लादेश में आग लगने से 44 की मौत- चश्मदीदों ने क्या बताया?

"मैंने लोगों को कूदते देखा", बांग्लादेश में आग लगने से 44 की मौत- चश्मदीदों ने क्या बताया?

Bangladesh Fire: स्थानीय मीडिया के अनुसार, इमारत से लगभग 75 लोगों को बचाया गया, जिनमें से 42 लोग बेहोशी की हालत में थे.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>"मैंने लोगों को कूदते देखा", बांग्लादेश में आग लगने से 44 की मौत- चश्मदीदों ने क्या बताया?</p></div>
i

"मैंने लोगों को कूदते देखा", बांग्लादेश में आग लगने से 44 की मौत- चश्मदीदों ने क्या बताया?

(फोटो: PTI)

advertisement

बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में गुरुवार, 29 फरवरी की रात को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. स्थानीय मीडिया द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने से 26 महिलाओं और तीन बच्चों सहित कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा राजधानी के बेली रोड स्थित 7 मंजिला ग्रीन कोजी कॉटेज शॉपिंग मॉल में हुआ.

स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मृतकों में से 33 की मौत ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में और 10 की मौत शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में हुई.

महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून ने कहा कि इस बीच एक अन्य व्यक्ति को मृत अवस्था में राजारबाग के केंद्रीय पुलिस अस्पताल में लाया गया.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इमारत से लगभग 75 लोगों को बचाया गया, जिनमें से 42 लोग बेहोशी की हालत में थे.

फायर डिपार्टमेंट और सिविल डिफेंस के महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल मेन उद्दीन ने कहा, अग्निशमन कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

"इमारत की लगभग हर मंजिल पर खाना पकाने के गैस सिलेंडर थे, आग लगने का कारण स्टोव या गैस टैंक हो सकता है."

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे फायर ब्रिगेड कर्मचारी 

(फोटो: PTI)

'कई लोगों ने बिल्डिंग से कूद कर बचाई जान'

AFP के अनुसार, रेस्तरां प्रबंधक सोहेल ने कहा, "हम छठी मंजिल पर थे जब हमने पहली बार सीढ़ियों से धुआं निकलते देखा." घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे कहा, "बहुत सारे लोग ऊपर की ओर भागे. हमने इमारत से नीचे उतरने के लिए पानी के पाइप का इस्तेमाल किया. हममें से कुछ लोग ऊपर से कूदने के कारण घायल हो गए."

मोहम्मद अल्ताफ ने रॉयटर्स को बताया कि वह एक टूटी खिड़की से निकलने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा कि उनके दो सहकर्मी, जिन्होंने लोगों को बाहर निकालने में मदद की थी, बाद में दोनों की मौत हो गई.

हादसे के बाद परेशान लोग

(फोटो: PTI)

स्थानीय मीडिया द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली मंजिल पर आग लगने के बाद पिज्जा इन के एक कर्मचारी मोहम्मद सियाम को ग्रीन कोजी कॉटेज शॉपिंग मॉल की छत से बचाया गया. जब आग लगी उस समय, सियाम और उनके सात सहयोगियों सहित लगभग 11-12 लोग चौथी मंजिल पर रेस्तरां में मौजूद थे.

"उनमें से चार लोग आग से बचने के लिए छत पर चले गए. उनमें से कुछ पाइप का उपयोग करके इमारत के किनारे से नीचे उतरे, जबकि कुछ ने सीढ़ियों का उपयोग किया. मैंने लोगों को इमारत से कूदते भी देखा, जिनमें मेरा सहकर्मी शकील भी शामिल था."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सियाम ने कहा कि बचाव अभियान शुरू होने से पहले कम से कम 30 लोग अपनी जान बचाने के लिए छत पर आ गए थे. उन्होंने आगे कहा, "हमें शुरुआत में आग के बारे में तब पता चला जब आग पहली मंजिल पर लगी थी. हम छत पर पहुंचे, जहां लगभग 30 लोग बचाव के लिए इंतजार कर रहे थे. अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने छत तक पहुंचने और हमें सुरक्षित नीचे लाने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया."

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने एक दुकान के कर्मचारी बहराम बादशा ने कहा कि दो फूड डिलीवरी मैन खाना लेने के लिए इमारत के अंदर गए. उनमें से एक को बचा लिया गया, जबकि दूसरा अभी भी अंदर फंसा हुआ है.

कैसे लगी बिल्डिंग में आग?

फायर ब्रिगेड डिपार्मेंट के लोगों ने बताया कि सात मंजिला इमारत में केवल एक सीढ़ी थी और कोई फायर एग्जिट नहीं था. इमारत में उचित वेंटिलेशन सुविधाओं का भी अभाव था. फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के निदेशक (प्रशिक्षण, योजना और विकास) लेफ्टिनेंट कर्नल रजाउल करीम ने द डेली स्टार को बताया,

"ऐसी व्यावसायिक इमारत में केवल एक सीढ़ी अस्वीकार्य है. यह अग्नि सुरक्षा प्रोटोकॉल में एक बड़ी खामी है. इमारत में कई रेस्तरां थे और सीढ़ियों पर गैस सिलेंडर बिखरे हुए थे, जिससे आग तेजी से फैली."

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर हबीबुर रहमान ने कहा कि इसको लेकर मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी कि क्या भवन प्राधिकरण ने राजुक योजना का पालन किया था और क्या सभी आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपाय किए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT