ADVERTISEMENTREMOVE AD

"बीमार लोकतंत्र में एकतरफा चुनाव"- बांग्लादेश इलेक्शन पर अमेरिकी मीडिया, दूसरों ने क्या लिखा?

Bangladesh का प्रमुख विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने चुनावों का बहिष्कार किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश (Bangladesh Election) में 12वें संसदीय चुनाव के लिए वोट जारी है. देश का प्रमुख विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने चुनावों का बहिष्कार कर दिया है और माना जा रहा है कि पीएम शेख हसीना की सत्ता में वापसी लगभग तय है. बांग्लादेश समेत दुनियाभर के मीडिया में बांग्लादेश चुनाव से संबंधित खबरें छप रही हैं, दुनियाभर की मीडिया इस चुनाव को कैसे देख रही है, आइए जानते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बिन विपक्ष के चुनाव', 'जीत की ओर हसीना'- भारतीय मीडिया

भारतीय मीडिया में बांग्लादेश चुनाव को लेकर खबरें प्रमुखता से छप रही है. हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि - "बांग्लादेश में आज चुनाव हैं: बिना विपक्ष के, शेख हसीना फिर जीत रही हैं"

वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा कि, "बांग्लादेश में बिना किसी विपक्ष के मतदान होगा"

इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा कि, "बांग्लादेश में आम चुनाव; पीएम हसीना लगातार चौथी बार जीत की ओर अग्रसर"

'डर और उत्सव के बीच कल मतदान' - बांग्लादेशी मीडिया

बांग्लादेश के युगांतर ने लिखा है कि विदेशी पर्यवेक्षक सभी केंद्रों पर नहीं जा सकेंगे. इसमें कहा गया है कि सुरक्षा और दूरी के कारण विदेशी पर्यवेक्षक अपनी मर्जी से किसी मतदान केंद्र का दौरा नहीं कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने 12वें संसदीय चुनाव के लिए 127 विदेशी पर्यवेक्षकों और 73 पत्रकारों को पंजीकृत किया है.

दैनिक कालबेला अखबार ने लिखा है कि रात बीतते ही मतदान होगा. 12वें संसदीय चुनाव की तैयारियां पूरी. अब सिर्फ मतदान का इंतजार.

समकाल की खबर में कहा गया कि विवादास्पद राजनीतिक परिस्थिति में 12वें राष्ट्रीय संसदीय चुनाव रविवार को होंगे. इसके तहत सुबह आठ से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनावी नतीजों का पूर्वाभास मिलने के बावजूद चिंता और उत्सुकता बनी हुई है.

अंग्रेजी अखबरा डेली सन ने लिखा कि डर और उत्सव के बीच ही कल मतदान होगा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'गिरफ्तारियों, आगजनी के बीच', 'एक तरफा चुनाव' - विदेशी मीडिया

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने लिखा कि, गिरफ्तारियों, आगजनी के हमलों के बीच बांग्लादेश में आज मतदान हो रहा है.

अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि, बांग्लादेश के बीमार लोकतंत्र में एकतरफा चुनाव - प्रधानमंत्री शेख हसीना के लगातार चौथी बार जीतने की उम्मीद है क्योंकि निराश विपक्ष ने अनुचित चुनाव का बहिष्कार किया है.

यूके की वेबसाइट द गार्जियन ने लिखा कि, बांग्लादेश चुनाव में मतदान शुरू, शेख हसीना को पांचवां कार्यकाल मिलने की गारंटी. इसमें आगे लिखा गया कि, सामूहिक गिरफ्तारियों से पहले ही खत्म हो चुकी विपक्षी पार्टियों ने 'दिखावटी' चुनाव का बहिष्कार कर दिया है, जिससे सत्तारूढ़ अवामी लीग को जीत मिलेगी.

मध्यपूर्व की प्रतिष्ठित वेबसाइट अल-जजीरा ने लिखा कि, आम चुनाव में वोट करेगा बांग्लादेश जो विपक्षी द्वारा बहिष्कार किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×