Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका से चीन- हमें खलनायक बनाना बंद करें, अपनी मानसिकता बदलें

अमेरिका से चीन- हमें खलनायक बनाना बंद करें, अपनी मानसिकता बदलें

US की डिप्टी विदेश सचिव Wendy Sherman चीन में उच्च-स्तरीय बातचीत के लिए पहुंची हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>US की डिप्टी विदेश सचिव Wendy Sherman चीन पहुंची हैं</p></div>
i

US की डिप्टी विदेश सचिव Wendy Sherman चीन पहुंची हैं

(फाइल फोटो)

advertisement

बीजिंग (Beijing) ने अमेरिका से अपील की है कि वो चीन (China) को 'खलनायक' बनाना बंद करे. 26 जुलाई को डिप्टी विदेश सचिव वेंडी शर्मन (Wendy Sherman) के साथ बातचीत में चीन ने द्विपक्षीय रिश्तों में 'गतिरोध' के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया. शर्मन जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन के तहत चीन का दौरा करने वालीं सबसे उच्च-स्तरीय अधिकारी हैं.

वेंडी शर्मन 25 जुलाई को चीन के तियानजिन शहर पहुंची थीं. शर्मन दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के रिश्ते में लगातार बढ़ रहे गतिरोध पर चर्चा करने चीन गई हैं.

अमेरिकी की दूसरी सबसे बड़ी राजनयिक वेंडी मानवाधिकार से लेकर साइबर सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा करेंगी. वो अपने समकक्ष और चीन के डिप्टी विदेश मंत्री शाई फेंग के साथ अमेरिका-चीन रिश्तों पर बातचीत कर रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'बीजिंग को काल्पनिक दुश्मन मानता है वाशिंगटन'

चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, डिप्टी विदेश मंत्री शाई फेंग ने शर्मन से कहा, "हो सकता है कि चीन को खलनायक बनाकर अमेरिका किसी तरह अपनी संरचनात्मक दिक्कतों के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराए."

"हम अमेरिका से अपील करेंगे कि वो अपनी पथभ्रष्ट मानसिकता और खतरनाक नीति बदले."
शाई फेंग

शाई फेंग ने कहा कि वाशिंगटन बीजिंग को 'काल्पनिक दुश्मन' के तौर पर देखता है. फेंग का कहना है कि रिश्तों में 'गतिरोध' है और ये 'गंभीर कठिनाइयों' का सामना कर रहे हैं.

बाइडेन-जिनपिंग बैठक की तैयारी?

वेंडी शर्मन चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात करेंगी. शर्मन ने 25 जुलाई को ट्विटर पर हेनान प्रांत के बाढ़ पीड़ितों के लिए 'शोक' भी जताया.

अमेरिका ने पिछले हफ्ते कहा था कि इस बातचीत पर वो बीजिंग को दिखाएगा कि 'जिम्मेदार और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कैसी दिखती है. लेकिन रिश्तों को संघर्ष की स्थिति में ले जाने से भी बचाएगा.'

वेंडी शर्मन के दौरे को पूरी तरह आधिकारिक नहीं कहा जा सकता क्योंकि वो राजधानी बीजिंग नहीं जा रही हैं. इस दौरे को संभावित बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की संभावित मुलाकात की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Jul 2021,10:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT