advertisement
हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला थॉर्न ने हाल में ट्विटर पर अपनी कुछ न्यूड तस्वीरें शेयर की हैं. जी हां ये तस्वीरें किसी पब्लिकसिटी या ऐड का हिस्सा नहीं है. बल्कि बेला ने ये कदम सोशल मीडिया पर एक शख्स से धमकी मिलने के बाद उठाया है.
साइबर क्राइम का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस बेला थॉर्न को उनकी न्यूड तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दी गई, लेकिन एक्ट्रेस के बोल्ड कदम ने न सिर्फ अपराधी को भौचक्का कर दिया, बल्कि उनके इस साहस भरे कदम ने साइबर क्राइम जैसे अपराधों का मुंह तोड़ जवाब दिया है.
दरअसल बेला ने बताया कि किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया था और धमकी दे रहा था कि वह उनकी न्यूड फोटोज और वीडियोज लीक कर देगा. बेला ने हैकर का प्लान फेल करने के लिए खुद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं. बेला के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हो रही हैं.
बेला ने एक पोस्ट के साथ अपनी कुछ न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पर शेयर की हैं, इसी के साथ बेला ने लिखा है कि मुझे ऐसा लग रखा था कि कोई मुझे देख रहा है, मुझे ऐसा लगा कि किसी ने मुझसे वो चीज ले ली है, जो कोई स्पेशल इंसान ही देख सकता था. बेला ने बेबाकी से जवाब देते हुए लिखा है कि मैं आज रात चैन से सो सकूंगी ये जानके कि मैंने अपना पॉवर वापस ले लिया है. तुम मेरी जिंदगी को कंट्रोल नहीं कर सकते. तुम कभी नहीं कर पाओगे.
फॉर्मर डिज्नी चैनल स्टार बेला अपनी 'फेमस इन लव' और 'डफ' में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती है. हालही में बेला अपनी साइंस-फिक्शन हॉरर फिल्म ‘द फ्रेंडशिप गेम’ के लिए चर्चाओं में आईं थीं.
ये पहली बार नहीं है जब सेलिब्रिटीज का अकाउंट हैक किया गया हो. हॉल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का अकाउंट भी हैक कर लिया गया था. जिसमें हैकर्स ने उनकी तस्वीर बदलकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी. ठीक ऐसे ही सिंगर अदनान सामी के साथ किया गया. माना जा रहा था कि इस हैकिंग को पाकिस्तान के किसी हैकर ने अंजाम दिया था. हैकिंग के कुछ घंटों के बाद बिग बी का ट्विटर हैंडल रिकवर कर लिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)