advertisement
अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान को फंडिंग से दूर रखने के लिए, बाइडेन प्रशासन ने लगभग 9.5 बिलियन अमरीकी डॉलर के अफगान रिजर्व को फ्रीज कर दिया.
खातों को फ्रीज करने का फैसला अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन और ट्रेजरी के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय के कर्मियों ने लिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्रवाई के पहले व्हाइट हाउस और अमेरिकी विदेश विभाग से परामर्श किया गया था. साथ ही बाइडेन प्रशासन तालिबान पर दबाव बनाने के लिए अन्य कदमों पर भी विचार कर रहा था.
बता दें कि तालिबान 11 सितंबर, 2001 के आतंकवादी हमलों के बाद से ही अमेरिका में प्रतिबंधित है. इसलिए बाइडेन प्रशासन को फंड को फ्रीज करने के लिए नए अधिकार की आवश्यकता नहीं थी.
अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक Da Afghanistan Bank (DAB) के कार्यवाहक प्रमुख अजमल अहमदी ने इस सप्ताह की शुरुआत में ट्वीट किया था कि,
उन्हें शुक्रवार को पता चला कि डॉलर का शिपमेंट बंद हो जाएगा, क्योंकि वाशिंगटन तालिबान को धन का उपयोग करने की अनुमति नहीं देगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)