Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफगानिस्तान: तालिबान ने हजारा नेता अब्दुल अली मजारी की मूर्ति को धमाके से उड़ाया

अफगानिस्तान: तालिबान ने हजारा नेता अब्दुल अली मजारी की मूर्ति को धमाके से उड़ाया

अल्पसंख्यक हजारा मिलिशिया नेता अब्दुल अली मजारी को 1996 में तालिबान ने मारा था

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Afghanistan पर&nbsp;Taliban का कब्जा</p></div>
i

Afghanistan पर Taliban का कब्जा

(फोटो- ट्विटर)

advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों के अनुसार, तालिबान (Taliban) ने 1990 के दशक में अफगानिस्तान (Afghanistan) के गृहयुद्ध के दौरान उसके खिलाफ लड़ने वाले हजारा नेता, अब्दुल अली मजारी (Abdul Ali Mazari) की मूर्ति को धमाके में उड़ा दिया है.

शिया मिलिशिया नेता अब्दुल अली मजारी को 1996 में तालिबान ने उस समय मारा था जब इस्लामिक आतंकवादियों ने प्रतिद्वंद्वी सरदारों से सत्ता हथिया ली थी.अब्दुल अली मजारी अफगानिस्तान के हजारा अल्पसंख्यक, शियाओं के लिए एक चैंपियन नेता थे, जिन्हें सुन्नी बहुल तालिबान के पहले शासन के दौरान सताया गया था.

अब्दुल अली मजारी की यह मूर्ति मध्य बामियान प्रांत में खड़ी थी. यहीं पर तालिबान ने अमेरिका के नेतृत्व वाले आक्रमण से कुछ समय पहले 2001 में बुद्ध की 1,500 साल पुरानी दो विशाल मूर्तियों को उड़ा दिया था. तालिबान ने दावा किया था कि बुद्ध ने मूर्तिपूजा पर इस्लाम के निषेध का उल्लंघन किया है.

2001 में तालिबान के हमले के पहले और बाद बामियान बुद्ध की मूर्ति 

(फोटो- विकीमीडिया )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT