advertisement
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ब्रेग्जिट नीति को संसद में बड़ा झटका लगा है. दरअसल सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के बागी सांसदों ने विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर जॉनसन के पक्ष को हरा दिया है.
जॉनसन का विरोध कर रहे सांसद अब बिना किसी समझौते के ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने (नो डील ब्रेग्जिट) पर रोक लगवा लगवा सकते हैं. जबकि जॉनसन ने कह रखा था कि डील हो या ना हो, 31 अक्तूबर तक ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा. अब इस समयसीमा को टलवाने के लिए बागी और विपक्षी सांसद 4 सितंबर को बिल लाकर और उसे पारित करवाकर कानून भी बना सकते हैं.
उन्होंने कहा कि अगर संसद 4 सितंबर को 'नो डील ब्रेग्जिट' को ब्लॉक करने वाले बिल के लिए वोट करेगा तो जनता को चुनना होगा तो इस मसले को सुलझाने और ब्रेग्जिट को आगे के लिए 17 अक्टूबर को कौन यूरोपीय संघ जाएगा.
विपक्ष के नेता और लेबर पार्टी सांसद जेरेमी कॉर्बिन ने कहा कि 3 सितंबर की वोटिंग ने साबित कर दिया है कि ब्रिटेन में ‘नो डील ब्रेग्जिट’ के लिए कोई बहुमत नहीं है, ऐसे में जॉनसन को चुनाव करवाने के किसी प्रस्ताव से पहले नो डील ब्रेग्जिट को रोकना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)