advertisement
कश्मीर मुद्दे पर बौखलाए पाकिस्तान के तेवर एक महीने के अंदर ही ढीले पड़ने लगे हैं. पिछले महीने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को सस्पेंड करने के बाद पाकिस्तान ने अब भारत से जीवन रक्षक दवाओं के आयात को मंजूरी दे दी है.
जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने एक वैधानिक आदेश जारी कर भारत से दवाओं के आयात की मंजूरी दी है.
इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को सीमित कर दिया था. पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कश्मीर को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की है.
इस बीच भारत दो टूक कह चुका है कि कश्मीर को लेकर उसने जो कदम उठाए हैं, वो उसका आंतरिक मामला है. 16 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा था
अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा था कि कोई है जो कश्मीर की स्थिति को 'भयानक' दिखाने की कोशिश कर रहा है, जो जमीनी हकीकत से दूर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''बातचीत शुरू करने के लिए आतंकवाद रोको.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)