advertisement
ब्रिटेन (Britain) की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के सांसद नील पैरिश ने हाउस ऑफ कॉमन्स के चैंबर में अपने मोबाइल फोन में दो बार पोर्नोग्राफी देखने की बात स्वीकार करने के बाद शनिवार को इस्तीफा देने का ऐलान किया. नील पैरिश दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में एक सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अपनी इंद्रियों और अपनी संवेदनाओं की भावनाओं से पूरी तरह छुट्टी लेनी होगी.
नील पैरिश की उम्र 65 साल है, जो 2010 से सांसद हैं. उन्हें पहले ही कंजरवेटिव पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. इसके अलावा सार्वजनिक रूप से बाहर किए जाने के बाद उन्हें कम से कम दो संसदीय जांच का सामना करना पड़ा था.
पैरिश के इस्तीफे के फैसले से डेवोन में टिवर्टन और होनिटोन निर्वाचन क्षेत्र में उप-चुनाव होगा, जहां उन्होंने 2019 में 24 हजार से अधिक वोटों के साथ जीत हासिल की थी.
पिछले दिसंबर में नॉर्थ श्रॉपशायर की सुरक्षित सीट पर हुए उपचुनाव में टोरीज पहली बार हारे थे.
पार्टी को उत्तरी इंग्लैंड के वेकफील्ड में एक और कठिन उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है, जब एक और कंजर्वेटिव सांसद इमरान अहमद खान ने 15 वर्षीय लड़के के यौन उत्पीड़न के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद इस महीने संसद छोड़ दी थी.
पर्यावरण और ग्रामीण मामलों पर केंद्रित एक निगरानी समिति की अध्यक्षता करने वाले पैरिश ने कहा कि उन्होंने ट्रैक्टर वेबसाइट के जैसी नाम वाली एडल्ट कंटेंट साइट पर भटकने के बाद पहली बार संसद में पोर्न देखा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)