ADVERTISEMENTREMOVE AD

JCB पर चढ़े Boris Johnson तो आई मीम की बाढ़, एक ने कहा- आज से तुम बद्री प्रसाद

Boris Johnson JCB Meme: बोरिस जॉनसन ने गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल के साथ नई जेसीबी फैक्ट्री का दौरा किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन (UK PM Boris Johnson) ने गुरुवार, 21 अप्रैल को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ गुजरात के पंचमहल के Halol GIDC में जेसीबी कारखाने का दौरा किया. ऐसे वक्त में जब बुलडोजर जैसी भारी मशीनें भारत में कंस्ट्रक्शन के काम के लिए नहीं बल्कि तोड़-फोड़ के लिए लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं, उसे एक नया 'फैन' मिल गया है, वो भी इंटरनेशनल. ब्रिटिश पीएम नई फैक्ट्री में जेसीबी पर चढ़ गए और मीडिया को हाथ हिलाते नजर आये. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"बुलडोजर बाबा" के बाद "बुलडोजर काका"??

बुलडोजर के साथ ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन के तस्वीर के सामने आने के साथ कई इंटरनेट यूजर्स उनमे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में समानता बताने लगे. एक तो यहां तक लिखा कि - बोरिस सोच रहे हैं. "लंदन में लोग आज से हमे भी "बुलडोजर काका" के नाम से जानेंगे"

"बुलडोजरों पर चढ़ कर फोटो खिंचवाना पसंद है"

"आज से तुम्हारा नाम बद्री प्रसाद"

"बोरिस चाचा JCB वाले"

बोरिस जॉनसन और गौतम अडानी के बीच भी हुई मुलाकात

गुरुवार सुबह भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने बिजनेस टाइकून गौतम अडानी से भी मुलाकात की. गौतम अडानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि

"बोरिस जॉनसन की मेजबानी कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. अडानी मुख्यालय में गुजरात की यात्रा करने वाले ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री। अक्षय ऊर्जा, ग्रीन H2 और नई ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करते हुए जलवायु और स्थिरता एजेंडा का समर्थन करने में खुशी हो रही है. रक्षा और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी के सह-निर्माण के लिए यूके की कंपनियों के साथ भी काम करेगा."

भारत में उतरने के तुरंत बाद, यूके के पीएम बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया, "दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में होना शानदार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×