Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कनाडा में कयामत की गर्मी-एक हफ्ते में 700 से ज्यादा लोगों की मौत

कनाडा में कयामत की गर्मी-एक हफ्ते में 700 से ज्यादा लोगों की मौत

Canada में इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि कई जंगलों में आग गई है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>(फोटो: ट्विटर / ट्रूपर जे. सेवनेगनी)</p></div>
i
null

(फोटो: ट्विटर / ट्रूपर जे. सेवनेगनी)

advertisement

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता

वीडियो प्रोड्यूसर: शोहिनी बोस

कनाडा (Canada) के पैसिफिक नॉर्थवेस्ट में अभूतपूर्व हीटवेव (Heatwave) के कारण सिर्फ एक हफ्ते में 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि लिटन गांव में गर्मी से भड़की भीषण आग के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. ब्रिटिश कोलंबिया में इस सप्ताह से पहले रिकॉर्ड उच्च तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कनाडा के पश्चिमी भाग, विशेष रूप से ब्रिटिश कोलंबिया (बीसी) के हीटवेव प्रभावित पश्चिमी भाग में सौ से अधिक जंगल की आग ने लगभग 90% लिटन को नष्ट कर दिया है.

बढ़ते संकट को देखते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रिस्पॉन्स टीम के साथ एक आपात बैठक की. इसमें उन्होंने हीटवेव का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा की, और खास तौर से ब्रिटिश कोलंबिया पर ध्यान केंद्रित किया.

लिटन और उसके आसपास की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के कारण, जांचकर्ता गांव में दो लोगों की मौत की पुष्टि करने में असमर्थ रहे हैं.

27 जून से 29 जून तक लिटन में तीन दिनों के रिकॉर्ड तापमान के बाद, इसके निवासियों को 30 जून को वहां से बहार निकाला गया और क्षेत्र के आसपास के लगभग 1,000 निवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

ब्रिटिश कोलंबिया वाइल्डफायर सर्विस ने जंगल की आग की स्थिति को "नियंत्रण से बाहर" बताया और अनुमान लगाया कि इसने लगभग 6,400 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर किया है.

ब्रिटिश कोलंबिया चीफ कोरोनर लिसा लापोइंट ने कहा कि 1 जुलाई खत्म हुए हफ्ते में प्रांत में 719 मौतें दर्ज की गईं, जो औसत से तीन गुना अधिक है.

"हम मौतों कि जानकारी को जारी कर रहे हैं क्योंकि पिछले सप्ताह ब्रिटिश कोलंबिया ने जिस भीषण गर्म मौसम का अनुभव किया है, वह मौतों की बढ़ती संख्या के लिए एक महत्वपूर्ण कारण रहा है. यह संख्या अभी प्रारंभिक है और हमारे सिस्टम में अतिरिक्त मौतों के दर्ज होने के कारण इसमें वृद्धि हो सकती है."
लिसा लापोइंट

बीसी वाइल्डफायर सर्विस ने कहा कि प्रांत में 136 जंगलों में आग लगी है. इनमें से 9 पर विशेष ध्यान दियाजा रहा है क्योंकि इनसे लोगों की सुरक्षा को खतरा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jul 2021,04:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT