Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोलंबो बम धमाकों पर हैरान दुनिया, भारत बोला- घटना पर हमारी नजर

कोलंबो बम धमाकों पर हैरान दुनिया, भारत बोला- घटना पर हमारी नजर

कोलंबो में हुए भयानक बम धमाके, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
श्रीलंका में हुए बम धमाके
i
श्रीलंका में हुए बम धमाके
फोटो: सोशल मीडिया

advertisement

कोलंबो में ईस्टर संडे पर दिल दहला देने वाले बम धमाके हुए हैं. कोलंबो और आसपास के इलाकों में हुए इन धमाकों में अबतक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. चर्च और होटलों में मिलाकर कुल 8 जगह ब्लास्ट हुए हैं. हमलों में सबसे ज्यादा नुकसान कोलंबो में हुआ है.

भारतीय हाई कमीशन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

श्रीलंका में मौजूद भारतीय हाई कमीशन ने सीरियल ब्लास्ट को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. एक ट्वीट में कहा गया है कि, हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं. भारतीय नागरिक किसी भी तरह की सहायता के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. - +94777903082 +94112422788 +94112422789

हमले पर भारत समेत दुनिया भर में लोगों ने दुख और हैरानी जताई है. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘श्रीलंका में हुए भयानक बम धमाकों की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे क्षेत्र में इस तरह की बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है. भारत, श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है. शोकसंतृप्त परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं और घायलों के लिए प्रार्थनाएं हैं. ’

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- हम लगातार इंडियन हाई कमिश्नर के साथ संपर्क में हैं. हम पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं.

कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘पवित्र ईस्टर के मौके पर श्रीलंका के अलग-अलग चर्चों में हुए हमलों से हमें गहरा दुख हुआ है. हम इस दुख की घड़ी में पीड़ित लोगों के साथ हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.’

बम धमाकों पर ममता बनर्जी ने लिखा,

<b>श्रीलंका से आ रही खबर से दुखी और अचंभित हूं. किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जासकती. ईस्टर शांति का त्योहारा है. पीड़ित परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं.</b>
ममता बनर्जी

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लिखा,

<b>श्रीलंका के चर्च और होटलों में बम धमाकों की खबर से दुखी और अचंभित हूं. असहिष्णुता, आतंकवाद किसी भी सीमा को नहीं मानते. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना. खूबसूरत और पीड़ित देश के लिए मेरी प्रार्थनाएं.</b>
शशि थरूर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रूस ने हमलों को मानवता के खिलाफ करार दिया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने श्रीलंका में रविवार को हुए सिलसिलेवार हमलों की निंदा की और इन्हें क्रूर और मानवता के खिलाफ करार दिया. श्रीलंका के अपने समकक्ष को भेजे शोक संदेश में पुतिन ने कहा कि मॉस्को "आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में श्रीलंका का भरोसेमंद साझेदार बना रहेगा." उन्होंने कहा कि रूस के लोग "मृतकों के परिजनों के दुख में शामिल हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

पाकिस्तान ने बम विस्फोटों की निंदा की

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि पाकिस्तान, श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी बर्बर आतंकी हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर रविवार को हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें लोगों की जान गई है और सैकड़ों लोग जख्मी हुए हैं. मेरी गहरी संवेदनाएं हमारे श्रीलंकाई भाइयों के साथ हैं. पाकिस्तान इस दुखद समय में श्रीलंका के साथ पूरी एकजुटता से खड़ा है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Apr 2019,12:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT